मानसून पूर्व नालों की सफाई का काम करीब एक पखवाड़े पहले से शुरू हो चुका है। बताया जा रहा है कि शहर के प्रमुख चार क्षेत्रों में बरसात का पानी जमा हो जाता है, जिससे कई घरों में तालाब की स्थिति बन जाती है। इन क्षेत्रों में मायापुरी, त्रिमूर्तिनगर, गुलमोहर कॉलोनी तथा जानकीनगर हैं। हालांकि गुलमोहर को छोड़कर शेष सभी स्थानों पर निर्माण की तकनीकी खराबी के कारण पानी भर जाता है, लेकिन गुलमोहर कॉलोनी में नाले का पानी घुस जाता है। नगर पालिका से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टोरेट व शहर के ऊपरी कॉलोनियों का गंदा पानी उत्कृष्ट सड़क की ड्रेनेज में होता हुआ सेंट टेरेसा तथा एसपीडीए ग्राउंड के पास बने नाले में मिलता है। इधर मुंजसागर में नौनाथ मंदिर के पास से जेसीबी व ट्रैक्टर द्वारा मलबा व गंदगी उठाने का काम शुरू कर दिया गया है।