वर्ष 2015 खरीफ की फसल के समय किए गए राष्ट्रीय कृषि बीमा ्रयोजना के तहत पास हुए क्लेम वितरित करने के लिए जिला मुख्यालय पर समारोह का आयोजन होगा। जिसमें करीब 8 हजार किसानों का जमावड़ा होगा। कलेक्टर श्रीमन श्ुाला के अनुसार बीमा दावे की राशि किसानों के खाते में जमा होगी। प्रभारी मंत्री आर्य के हाथों किसानों को बीमा दावे के प्रमाण पत्र वितरित कराए जाएंगे। आयोजन में 25 हजार 627 किसानों का बीमा दावा पास हुआ है, जिन्हें 24 करोड़ 72 लाख की राशि का भुगतान किया जाना है। यह राशि सीधे किसानों के ऋण खाते में जमा होगी, लेकिन सरकार प्रत्येक बीमा दावेदार को प्रमाण पत्र जारी करेगी। जिले के शेरगढ़ गांव के किसान महेंद्र पिता सोहन सिंह राठौर को सबसे कम 2 हजार 185 रुपए का बीमा क्लेम पास हुआ है। हालांकि इस किसान के पास महज 1 हेक्टेयर जमीन है। इधर, बिडवाल के रहने वाले एक और ऋणी किसान रूपकिशोर पिता खेमराज साकरीया को सबसे अधिक 68 हजार 202 रुपए का दावा पास हुआ है, जिसे समारोह में प्रभारी मंत्री अपने हाथ से प्रमाण पत्र देंगे।