18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस…किसान को 2 हजार रुपए का मुआवजा

धार में  25 करोड़ रुपए से अधिक बीमा फसल दावा राशि बांटी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Gitesh Dwivedi

Dec 10, 2016

farmer

farmer

धार.
जिले के एक गांव में किसान के साथ मजाक किया जा रहा है, क्योंकि उसकी 2015 में फसल खराब हुई थी। उसके खेत का सर्वे किया गया, लेकिन उसे मात्र 2185 रुपए ही दावा राशि के मिले है। जबकि एक बीघा खेत में कम से कम 25 हजार रुपए का नुकसान होता है। ऐसे में प्रदेश सरकार के मंत्री अब 25 हजार किसानों को बीमा फसल के प्रमाण पत्र देंगे।


वर्ष 2015 खरीफ की फसल के समय किए गए राष्ट्रीय कृषि बीमा ्रयोजना के तहत पास हुए क्लेम वितरित करने के लिए जिला मुख्यालय पर समारोह का आयोजन होगा। जिसमें करीब 8 हजार किसानों का जमावड़ा होगा। कलेक्टर श्रीमन श्ुाला के अनुसार बीमा दावे की राशि किसानों के खाते में जमा होगी। प्रभारी मंत्री आर्य के हाथों किसानों को बीमा दावे के प्रमाण पत्र वितरित कराए जाएंगे। आयोजन में 25 हजार 627 किसानों का बीमा दावा पास हुआ है, जिन्हें 24 करोड़ 72 लाख की राशि का भुगतान किया जाना है। यह राशि सीधे किसानों के ऋण खाते में जमा होगी, लेकिन सरकार प्रत्येक बीमा दावेदार को प्रमाण पत्र जारी करेगी। जिले के शेरगढ़ गांव के किसान महेंद्र पिता सोहन सिंह राठौर को सबसे कम 2 हजार 185 रुपए का बीमा क्लेम पास हुआ है। हालांकि इस किसान के पास महज 1 हेक्टेयर जमीन है। इधर, बिडवाल के रहने वाले एक और ऋणी किसान रूपकिशोर पिता खेमराज साकरीया को सबसे अधिक 68 हजार 202 रुपए का दावा पास हुआ है, जिसे समारोह में प्रभारी मंत्री अपने हाथ से प्रमाण पत्र देंगे।

ये भी पढ़ें

image