अभाविप के कार्यक्रम में मारपीट
धार. इंदौर नाका स्थित पीजी कॉलेज में सोमवार को छात्रों में लात.घूसे चले। कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानि एबीवीपी की बैठक की वजह से यह बवाल हुआ. एबीवीपी ने क्लासरूम में बैठक ली जिसका यह कहते हुए विरोध किया गया कि इससे अध्ययन प्रभावित होता है. इसके बाद विवाद हुआ जिसमें आदिवासी छात्र संगठन के एक पदाधिकारी की पिटाई भी कर दी गई. मामले में प्राचार्य से भी शिकायत की गई है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पीजी कॉलेज में सोमवार को बैठक बुलाई - दरअसल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पीजी कॉलेज में सोमवार को बैठक बुलाई थी. कॉलेज के कक्ष में इस बैठक का आयोजन किया था। इस दौरान सदस्यता अभियान को लेकर विवाद हो गया जिसमें आदिवासी छात्र संगठन के पदाधिकारी से मारपीट कर दी गई।
क्लासरूम में बैठक लेने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होने को लेकर प्राचार्य को जानकारी देते हुए विरोध किया- आदिवासी छात्र संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष व कॉलेज छात्र ने क्लॉसरूम में आयोजन को लेकर आपत्ति लेते हुए इसका विरोध किया. उन्होंने क्लासरूम में बैठक लेने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होने को लेकर प्राचार्य को जानकारी देते हुए इसका विरोध किया।
एबीवीपी और आदिवासी छात्र संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आमने.सामने हो गए और नौबत मारपीट तक जा पहुंची- एबीवीपी पदाधिकारियों को यह विरोध सहन नहीं हुआ. इसी बात पर दोनों संगठन यानि एबीवीपी और आदिवासी छात्र संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आमने.सामने हो गए और नौबत मारपीट तक जा पहुंची।