
dhar
धार. क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की पाबंदी के लिए पीथमपुर के रहवासियों ने एक आवेदन एडीएम को सौंपा।
गुरुवार को पीथमपुर सेक्टर नंबर 1,2 और 3 के रहवासी धार कलेक्टर ऑफिस पहुंचे। यहां पर एडीएम डीके नागेंद्र से मिले और एक आवेदन सौंपा। आवेदन में बताया कि पीथमपुर क्षेत्र में तीनों सेक्टर में शराब की दुकानें फोर लेन पर स्थित है। इससे लोग रोड पर खड़े होकर शराब पीते है एवं स्कूल के बच्चों को आने-जाने में समस्या होती है। आए दिन यहां पर आसामजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है और विवाद की स्थिति भी निर्मित होती है। कुटी चौराहा पर शाम 5 बजे बाद शराबियों के कारण स्थिति बिगड़ जाती है। लोग धार्मिक स्थलों पर नहीं जा पाते है एवं महिलाएं रास्ते पर नहीं निकल सकती है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अन्य लोग मौजूद थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
