1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज मनाया जाएगा पुस्तकालय दिवस

प्रश्न मंच और तत्कालीन भाषण प्रतियोगिता होगी आयोजित

2 min read
Google source verification

धार

image

Arjun Richhariya

Aug 12, 2018


आज मनाया जाएगा पुस्तकालय दिवस
-प्रश्न मंच और तत्कालीन भाषण प्रतियोगिता होगी आयोजित
धार.
12 अगस्त को प्रथम भारतीय विश्वविद्यालय पुस्तकालय अध्यक्ष प्रोफेसर एसआर रंगनाथन के जन्मदिवस पर पुस्तकालय दिवस आयोजित करने के शासन ने निर्देश दिए हैं।पुस्तकालय दिवस के आयोजन पर विविध प्रतियोगिताओं जैसे पुस्तक वाचन प्रतियोगिता, कविता-कहानी प्रतियोगिता, प्रश्न मंच और तत्कालीन भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाए। पुस्तकालय दिवस के अवसर पर विद्यालय में अतिथि के रुप में जनप्रतिनिधि, सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, स्व. सहायता समूह के पदाधिकारी और गैर सरकारी संगठन के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जाए। 12 अगस्त को जिले के सभी विद्यालयों में पुस्तकालय दिवस मनाया जाएगा। इस दिन पुस्तकालय व साहित्य से जुड़ी गतिविधियां आयोजित होगी। डाइट प्राचार्य जयंत जोशी ने बताया कि पुस्तकालय ज्ञान के भंडार है। नई पीढ़ी की रूचि पुस्तक पढऩे मेंं कम हो रही है। पुस्तकालय दिवस के माध्यम से बच्चों को अधिक से अधिक प्रेरणादायी पुस्तकें पढऩे के लिए प्रेरित किया जाएगा।
------------
गोद भराई कार्यक्रम
गर्भवती महिला को श्रीफल देकर गोद भराई
स्तनपान एवं गोद भराई कार्यक्रम संपन्न
अनारद.
ग्राम अनारद में आंगनवाड़ी में 1से 7 अगस्त तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा तीनों आंगनवाड़ी में स्तनपान एव अंतिम दिनों में गोद भराई कार्यक्रम किया गया। इसमें गर्भवती महिलाओं को श्रीफल देकर गोद भराई की गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा महिलाओं को बताया कि वे अपने बच्चों को कैसे स्वस्थ्य रखे और कुपोषण जैसी गंभीर बीमारियों से बचाए। उन्होंने कहा कि मां का गाढ़ा दूध बच्चों के लिए लाभदायक है। बच्चे को दिन में कम से कम पांच से छह बार दुग्ध का पान कराना चाहिए। माताओं को भी पौष्टिक आहार लेना चाहिए। इसके साथ ही हरी सब्जी का अधिक सेवन करना चाहिए। इस कार्यक्रम में तीनों आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता ललिता शर्मा, चंदाबाई, प्रियंका यादव मौजूद थी।

----------

मालवीय बने तहसील सचिव
मनासा.
अखिल भारतीय बलाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज परमार के अनुशासन पर धार जिला अध्यक्ष महेश मालवीय की सहमति से तहसील अध्यक्ष निर्देश सोनगरा के द्वारा तहसील सचिव पद पर अनील मालवीय ढौलाना खुर्द को मनोनित किया। मालवीय की नियुक्ति पर समाजजनों इष्ट मित्रों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।