scriptमहाराष्ट्र सीमा की चौकियों पर निगरानी, अन्य मार्ग भी हुए सील | Maharashtra border posts are being monitored | Patrika News
धार

महाराष्ट्र सीमा की चौकियों पर निगरानी, अन्य मार्ग भी हुए सील

महाराष्ट्र सीमा के मुख्य मार्ग में स्थापित जांच चौकी पर चैकिंग शुरू, मुख्य मार्गों को छोड़, अन्य मार्ग हुए सील

धारMar 30, 2021 / 02:21 pm

vishal yadav

 Checking started at Maharashtra checkpoint established check post

Checking started at Maharashtra checkpoint established check post

बड़वानी. महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या में हो रही तेजी से वृद्धि के मद्देनजर बड़वानी से लगने वाले महाराष्ट्र सीमा के मुख्य मार्ग खेतिया एवं सेंधवा में स्थापित जांच चौकी पर जहां सख्ती से चेकिंग प्रारंभ की गई है। वहीं बिना जांच के अन्य छोटे रास्तों से कोई जिले में प्रवेश न करने पाए, इसके लिए अन्य छोटे, कच्चे-पक्के मार्गों पर बैरियर लगाकर सील किया गया है। कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा द्वारा सोमवार को सभी एसडीएम को दिए गए आदेश पर ये कार्रवाई की गई। इसके तहत महाराष्ट्र सीमा से लगे गांवों के कच्चे-पक्के पहुंच मार्ग को चुनावी मोड़ जैसा सील किया गया है। इन मार्गों से कोई प्रवेश न करने पाए, इसके लिए स्थानीय कर्मचारियों एवं नागरिकों की टोली बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अब महाराष्ट्र से जिले की सीमा में सिर्फ दो ही मार्ग खेतिया एवं सेंधवा के बड़ी बिजासन से ही प्रवेश किया जा सकेगा। इस दौरान जिले में आने वाले हर रहवासी की जांच थर्मल स्केनर एवं ऑक्सी मीटर से कर उसका समुचित पता नोट करने के बाद ही प्रवेश करने दिया जाएगा। साथ ही संबंधित की जानकारी क्षेत्र के राजस्व अधिकारी को दी जाएगी, जिससे महाराष्ट्र से आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से अगले 7 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन करवाया जा सके। कलेक्टर ने आमजनों से भी अपील की है कि यदि उनके ग्राम में कोई जाने-अनजाने में महाराष्ट्र से आए है, तो उसकी जानकारी क्षेत्र के राजस्व पदाधिकारियों को दी जाए, जिससे उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में अगले 7 दिवस तक रहना, सुनिश्चित करवाया जा सके।

Home / Dhar / महाराष्ट्र सीमा की चौकियों पर निगरानी, अन्य मार्ग भी हुए सील

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो