धार

मेंटनेंस का कार्य कर रहे युवक को लगा करंट, उपचार के दौरान हुई मौत

परिजनों ने किया विद्युत कार्यालय के बाहर चक्काजाम, लिखित आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत

2 min read
Nov 12, 2022
मेंटनेंस का कार्य कर रहे युवक को लगा करंट, उपचार के दौरान हुई मौत

सरदारपुर .

राजगढ नगर के इंदौर.अहमदाबाद ओल्ड हाईवे पर मेंटनेंस का कार्य कर रहे 26 वर्षीय युवक को गत दिनों करंट लग गया था। जिसकी इंदौर में उपचार के दौरान मौत हो गई । परिजनों ने युवक के शव को एंबुलेंस से लेकर शनिवार दोपहर में राजगढ स्थित एमपीईबी कार्यालय पहुंचे। परिजनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए युवक की मौत का कारण विद्युत कर्मचारियों की लापरवाही का हवाला देते हुए आदर्श सड़क पर वाहन लगाकर जाम कर दिया और उचित मुआवजे की मांग करने लगे।

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही राजगढ पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस एवं विद्युत विभाग के अधिकारी द्वारा समझाईश एवं लिखित आश्वासन के बाद मामला शांत हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार भानगढ रोड पर रहने वाले 26 वर्षीय युवक कालु पिता बहादुर 6 नवंबर को ओल्ड हाईवे पर निजी स्कूल के समीप विद्युत पोल पर चढकर मेंटनेस का काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक युवक को करंट लग गया था। युवक को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए इंदौर ले जाया गया जहां उपचार के दौरान युवक की शुक्रवार दोपहर को मौत हो गई। परिजन युवक का शव को शनिवार सुबह जब घर लेकर पहुंचे जहां विद्युत विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा तो नाराज परिजन विद्युत कार्यालय पर पहुंच गए । कार्यालय के बाहर युवक के शव को एंबुलेंस में रखकर आदर्श सड़क पर चक्काजाम कर दिया। परिजनों की मांग थी की युवक की मृत्यु पर उचित मुआवजा दिया जाए एवं परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी दी जाए। इधर चक्काजाम की सूचना मिलते ही मौक पर राजगढ पुलिस एवं विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री बीएम गुप्ता , तहसीलदार दिनेश सोनारतिया मौके पर पहुंचे तथा परिजनोंं से चर्चा कर लिखित आश्वासन दिया। करीब आधे घंटे के बाद परिजन युवक का अंतिम संस्कार करने रवाना हुए तथा आदर्श सड़क पर चक्काजाम खत्म हुआ।

चार लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी

विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री बीएम गुप्ता ने बताया कि युवक को करंट लगने से वह पोल से नीचे गिर गया था। इंदौर में उपचार के दौरान युवक की मृत्यु हो गई थी। युवक के परिजनों को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी एवं युवक के स्थान पर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। इसी मामले में लापरवाही बरतने वाले लाईन मेन गोविंद राजपूत को सस्पेंड कर दिया गया है।

Published on:
12 Nov 2022 07:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर