
अप्रैल से मिलेगा पेपरलेस बिजली बिल- पायलेट प्रोजेक्ट की पीथमपुर से शुरूआत
धार. मध्यप्रदेश में जल्द ही लोगों को ऑफलाइन बिजली बिल मिलना बंद हो जाएंगे, अब लोगों को उनके मोबाइल या ई-मेल पर बिजली बिल की पीडीएफ फाइल सेंड कर दी जाएगी, जिसे देखकर ही व्यक्ति बिल जमा कर सकेगा, एमपी में इस पायलेट प्रोजेक्ट की शुरूआत के लिए पीथमपुर का चयन किया गया है, जहां अप्रैल माह से ऑफलाइन बिजली बिल देना बंद कर दिया जाएगा, हालांकि जो व्यक्ति किसी कारणवश मेल या मोबाइल पर बिल नहीं ले पाएगा, उसे ऑफिस आने पर बिजली बिल का प्रिंट उपलब्ध कराया जाएगा।
मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ताओं को हाइटेक सुविधाएं प्रदान कर रही है। मोबाइल पर उपभोक्ता सेवाओं को और बढ़ाते हुए अब अप्रैल से बिजली बिलों की पीडीएफ भी प्रदान का जाएगी। बिजली कंपनी के 135 शहरों में सबसे पहले पीथमपुर का पायलेट प्रोजेक्ट के लिए चयन हुआ है। यहां पेपरलेस बिजली बिल प्रदान किए जाएंगे।
पीथमपुर शहर के सभी 18 हजार उपभोक्ताओं के बिजली बिल खातों से मोबाइल नंबर जोड़ दिए गए है। मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि पायलेट प्रोजेक्ट के लिए पीथमपुर शहर का चयन हुआ है। यहां अप्रैल से सभी बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर बिजली बिलों की पीडीएफ मिलेगी। जिन उपभोक्ताओं ने ई मेल एड्रेस दिए है, उन्हें ई मेल पर भी बिजली बिल मिलेगा।
यह भी पढ़ें : 26 मार्च से 3 अप्रेल तक बंद रहेगी कृषि उपज मंडी
अप्रैल से शुरुआत
पीथमपुर में अप्रैल में पूर्ववत बिजली बिजली बिल वितरण व्यवस्था नहीं की जाएगी। यदि नई बिल व्यवस्था में किसी उपभोक्ता को कोई परेशानी आती है, तो बिजली वितरण केंद्र के कर्मचारी उनकी पूरी मदद करेंगे। यदि विशेष परिस्थिति में कोई बिजली वितरण केंद्र आकर बिल के प्रिंट की मांग करता है तो उसके कम्प्यूटर से बिल प्रिंट प्रदान किया जाएगा। पीथमपुर में पेपरलेस बिजली बिल की व्यवस्था के लिए पीथमपुर कार्यपालन यंत्री टीसी चतुर्वेदी को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है ।
Published on:
23 Mar 2022 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
