26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्मी स्टाइल में हादसा- 5 सेकेंड में 3 बार पलटी कार उछल कर बाइक पर गिरी

दो लोगों की ऑन द स्पॉट मौत, कई गंभीर घायल

2 min read
Google source verification
फिल्मी स्टाइल में हादसा- 5 सेकेंड में 3 बार पलटी कार उछल कर बाइक पर गिरी

फिल्मी स्टाइल में हादसा- 5 सेकेंड में 3 बार पलटी कार उछल कर बाइक पर गिरी

धार/ कुक्षी. मध्यप्रदेश के धार जिले में एक भयानक हादसा हुआ है, इस हादसे में दो लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई है, जबकि शेष कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, ये हादसा एकदम फिल्मी स्टाइल में हुआ, बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो कार अनियंत्रित होकर चंद सेकेंड में कई बार पलटी और बाइक सवारों पर जा गिरी, जिससे बाइक सवार भी उछलकर 10 फीट दूर जा गिरा।

अनियंत्रित बोलेरो तीन पलटी खाते हुए बाइक सवारों पर जा गिरी


जानकारी के अनुसार अंबाडा में रविवार सुबह एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई हैं। सड़क पर अनियंत्रित बोलेरो तीन पलटी खाते हुए बाइक सवारों पर जा गिरी। इससे बोलेरो में बैठे दो लोगों की मौत हो गई। दोनों बोलेरो के नीचे की ओर दब गए थे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना कुक्षी पुलिस को दी। दोनों मृतकों के शवों को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया है। बोलेरो में सवार मजदूर मनावर मजदूरी के लिए जा रहे थे इसी दौरान हादसा हो गया।

जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे ग्राम सुसारी से मनावर मजदूरी के लिए मजदूर बोलेरो एमपी-11 बीई - 1130 से निकले थे. करीब 9.30 बजे बोलेरो ग्राम अम्बाड़ा पहुंची। यहां पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर चल रहे बाइक एमपी. 11 एनसी. 3773 को बचाने में बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। चार पहिया वाहन में अंदर की ओर बैठे अंतिम पिता भारत मोरिपुरा सुसारी, प्रेमसिंह पिता जगन बडगांव की दबने से मौत हो गई है। साथ ही बोलेरो में सवार इंदर पिता बनसिंह व जितेंद्र पिता तेरसिंह गंभीर रूप से घायल हुए है। दो लोगों को हल्की चोट आई है। हादसे में टक्कर के बाद बाइक चालक भी असंतुलित होकर सड़क पर ही गिर गए थे । बाइक पर सवार तरुण पिता गोविंद व सरदार पिता मगन घायल हुए हैं।

घायलों को किया रैफर

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की मदद से डॉयल 100 से घायलों को कुक्षी अस्पताल भेजा गया। जहां से जितेंद्र नाम के युवक को गंभीर स्थिति में बड़वानी रैफर किया गया है। पूर्व विधायक व भाजपा नेता मुकामसिंह किराड़े भी अस्पताल पहुंचे तथा मृतकों व घायलों के परिवार के लोगों से हादसे को लेकर चर्चा की।