5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदि पंचदेव: पूजा में रखें इन खास बातों का ध्यान

प्रतिदिन इन पांचों देवों की पूजा...

2 min read
Google source verification
how to worship of god

how to worship of god

सनातन धर्म में पूजापाठ का विशेष महत्‍व माना जाता है। सुबह स्‍नान के बाद पूजा और शाम को गोधूलि बेला में संध्‍यावंदन को शास्‍त्रों में हिंदू परिवारों के लिए अनिवार्य बताया गया है।

इसके साथ ही पूजा के तरीको के अलावा शास्‍त्रों में पूजाघर या फिर घर के पूजास्‍थल में वस्‍तुओं को लेकर कुछ विशेष नियम भी बताए गए हैं। इन नियमों का पालन करना हर हिंदू के लिए न सिर्फ अनिवार्य होता है बल्कि यह उसका परम धर्म होता है।

सनातन धर्म ग्रंथों में देवताओं के पूजन से संबंधित बहुत-सी जरूरी बातें बताई गई है। ये बातें बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। सनातन धर्म प्रमुख देव यानि आदि पंचदेव माने जाते हैं, जिनमे सूर्य, श्रीगणेश, दुर्गा, शिव और विष्णु शामिल हैं।

ऐसे में आज हम आपको आदि पंचदेव के पूजन से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं। सुख की इच्छा रखने वाले हर मनुष्य को प्रतिदिन इन पांचों देवों की पूजा अवश्य करनी चाहिए।

सनातन धर्म में पूजा नियमो के अनुसार स्नान करने के बाद ही पूजन के लिए फूल तोड़ना चाहिए। वायु पुराण के अनुसार जो व्यक्ति बिना स्नान किए फूल या तुलसी के पत्ते तोड़ देवताओं को अर्पित करता है, उसकी पूजा को देवता ग्रहण नहीं करते।

पूजा में इन बातो का रखें ध्यान -
: सूर्य की पूजा में अगस्त्य के फूल नहीं चढ़ाने चाहिए।
: भगवान श्रीगणेश की पूजा में तुलसी के पत्ते वर्जित माने गए हैं।
: शिवजी की पूजा में केतकी के फूल वर्जित हैं।

वहीं पूजाघर में रखी जाने वाली 5 वस्तुएँ भी आवश्यक मानी गयी हैं,जो हर हिंदू के घर में होनी चाहिए। जिनमे गंगाजल, तुलसी, रामायण की पुस्‍तक,गीता, शंख शामिल हैं, साथ ही घर में तुलसी का पेड़ भी होना चाहिए।

पूजन-स्थल के ऊपर कोई कबाड़ या वजनी चीज न रखें। पूजन-स्थल पर पवित्रता का ध्यान रखें।

शिवपुराण के अनुसार श्रीगणेश को जो दूर्वा चढ़ाई जाती है, वह बारह अंगुल लंबी और तीन गांठों वाली होना चाहिए। ऐसी 101 या 121 दूर्वा से श्रीगणेश की पूजा करना चाहिए। विष्णु को प्रसन्न करने के लिए पीले रंग का रेशमी वस्त्र अर्पित करना चाहिए। दुर्गा, सूर्य व श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए लाल रंग के वस्त्र अर्पित करना चाहिए।

देवताओं के पूजन में अनामिका से गंध (चंदन, कुमकुम, अबीर, गुलाल, हल्दी, मेहंदी) लगाना चाहिए। शुद्ध घी का दीपक अपनी बाईं ओर तथा तेल का दीपक दाईं ओर रखना चाहिए। पूजन में देवताओं को धूप, दीप अवश्य दिखाना चाहिए तथा नेवैद्य (भोग) भी जरूर होना चाहिए।

ध्यान रहे दीपक को स्वयं कभी नहीं बुझाएं। भगवान को कभी भी बासी जल, फूल और पत्ते नहीं चढ़ाना चाहिए। गंगाजल, तुलसी के पत्ते, बिल्वपत्र और कमल, ये चारों किसी भी अवस्था में बासी नहीं होते। भगवान सूर्य की सात, श्रीगणेश की तीन, विष्णु की चार और शिव की तीन परिक्रमा करनी चाहिए।