
घरेलू चमत्कारी सरल उपाय, हर समस्या हो जाएगी छूमंतर
दुनिया में शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जिसके जीवन में कोई समस्या न हो और हर कोई अमीर बनना चाहता है। अगर आप कोई व्यक्ति समस्या रहित जीवन जीना चाहता है तो आज से ही ये बहुत ही सरल घरेलू उपायों को हर रोज करना आरंभ कर दें। ये उपाय इतने चमत्कारी है कि इनका नियमित प्रयोग करने से हर तरह की समस्याएं हमेशा के लिए छूमंतर हो जाएगी।
पहला चमत्कारी टोटका- यदि व्यक्ति रोज सुबह सूर्योदय से पूर्व उठकर उगते हुए सूर्य का ध्यान कम से कम आधे घंटे करे, तो जिंदगी में काफी परिवर्तन होने लगते हैं- जैसे कि सुविवेक का जागरण होना, छठी इंद्री सक्रिय होना, एकाग्रता बढ़ने के साथ नए विचार जागृत होने लगते हैं। नए विचार आने से किए जा रहे कार्य को बेहतर करेगा, जिससे सारी समस्याएं दूर होने लगेगी।
दूसरा चमत्कारी टोटका- धनवान बनने की इच्छा वाले को नया सीखने की सोच हमेशा बनाये रखनी चाहिए, यदि ऐसा करेंगे तो समय के साथ अपडेट रहेंगे और जो समय के साथ चलता है, वह सफलता जल्द अर्जित करते हैं। ऐसे में जब आप सफल होंगे तो धन तो आपके पास स्वयं ही चलते हुए आने लगेगा।
तीसरा चमत्कारी टोटका- यदि आप अपने काम से प्रेम करते हैं तो वह आपको सफलता जल्द दिलाएगा, यह एक सत्य है और यदि अपने काम को ही भार समझेंगे तो स्वाभाविक है कि असफलता ही हाथ लगेंगी। ऐसी स्थिति में अपने काम को दिल-दिमाग और विवेक से करते रहिए। अच्छी सफलता एक न एक दिन जरूर मिलेगी।
चौथा चमत्कारी टोटका- इस बात को दिमाग से निकाल दें कि मैं नहीं कर सकता या मैं नहीं कर सकती। इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं, बस कोशिश करते रहिये और हर काम को करने से पहले यह जरूर कहिए कि यह बहुत ही आसान है मैं इसे करके ही रहूंगा। फिर देखिए चमत्कार आपके हर कार्य आसान होने लगेंगे और एक दिन आपकी सारी समस्याएं दूर हो जाएगी।
********
Published on:
06 Feb 2020 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
