Published: Aug 24, 2018 06:09:36 pm
Shyam Kishor
शत्रुओं से रक्षा करता हैं मां बगलामुखी की चालीसा का पाठ
कहा जाता हैं कि पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ माता बगलामुखी की चालीसा का पाठ दोनों संध्याओं में करते है मां उनकी सभी इच्छाओं की पूर्ति करने के बाद शत्रुओं से रक्षा कर उनका नाश भी बगलामुखी माता करती हैं ।