scriptchanting of Maa Lakshmi increases beauty and attractiveness | सावन शुक्रवार ऐसे करें मां लक्ष्मी प्रसन्न, खास स्त्रोत से होगी देवी मां की विशेष कृपा | Patrika News

सावन शुक्रवार ऐसे करें मां लक्ष्मी प्रसन्न, खास स्त्रोत से होगी देवी मां की विशेष कृपा

Published: Jul 27, 2023 05:54:19 pm

- सुंदरता और आकर्षण में वृद्धि करता है ये जाप

goddess_laxmi.png
,,

सावन व सावन अधिक मास में भी सप्ताह के हर दिन का विशेष महत्व होता है।धार्मिक ग्रंथों के अनुसार जहां एक ओर सावन के प्रत्येक दिन शिव पूजा के साथ मंत्र जाप करना भी विशेष शुभ फल दायक माना जाता है, तो वहीं सावन व सावन के अधिक मास में उस दिन के कारक देव की पूजा भी की जाती है। ऐसे में इन दिवसों में शुक्रवार को यानि वह दिन जो देवी मां लक्ष्मी को समर्पित होता है पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के खास उपाय अपनाने चाहिए। जिसके तहत इस दिन माता लक्ष्मी की वधि-विधान से कुछ खास मंत्रों के साथ पूजा की जानी चाहिए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.