25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दांत बता देते हैं आपकी Life Style कैसी है या भविष्य में कैसी होगी

दांतों के बीच के गैप का अद्भुत रहस्य

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Apr 23, 2020

img_20200423_122711_453_1.jpg

अगर आपके दांतों के बीच में गैप है या हो रहा हो तो यह आपके लिए खुशखबरी वाले संकेत है। जी हां सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन मनुष्यों के दांतों की बीच गैप होता है वे बड़े ही भाग्यशाली होते हैं। दांतों के बीच के गैप से भले ही व्यक्ति के चेहरे की खूभसूरती थोड़ी ठीक न दिखे, लेकिन ऐसे लोगों को देखकर उनकी वर्तमान जीवन शैली एवं उनका भविष्य कैसा होगा इसके बारे में सामुद्रिकशास्त्र विद्या के द्वारा पता लगाया जाता है।

रसोई में इस छोटी से भूल से चली जाती है घर की सुख शांति, जानें कैसे

जानें दांतों के बीच के गैप का रहस्य

1- सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के दांतों के बीच गैप होता है, वे बहुत ही ज्ञानवान होते हैं। ऐसे लोग अद्भुत प्रतिभा के धनी हो ने के साथ ये लोग जिंदगी में बहुत कामयाब होते हैं। इनका व्यक्तित्व बहुत सरल व सहज होता है और ऐसे लोग दूसरों की सेवा सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इनका भविष्य सफलता से भरा पूरा रहता है।

2- जिन लोगों के सामने वाले दांतों के बीच थोड़ा गैप होता है, वे सकारात्मक उर्जा से भरपूर होते हैं। ऐसे लोग किसी भी काम को बड़े ही उत्साह के साथ करते हैं और ये बहुत भाग्यशाली भी होते हैं।

3- जिन लोगों के दांतों का आकार समान होने के साथ-साथ उनमें चमक भी होती है, वे लोग बहुत सुखी जीवन व्यतित करते हैं।

4- अगर नौकरीपेशा लोगों के दांतों के बीच फासला होता है तो यह इस बात की ओर इशारा करता है कि ये अपने करियर के क्षेत्र में कोई बड़ी सफलता हासिल करेंगे।

5- जिनके सामने के दांतों के बीच गैप होता है, वे लोग बहुत जिन्दादिल इंसान होते हैं। जीवन में किसी भी कार्य में सफलता न मिलने पर आसानी से हार नहीं मानते हैं। ऐसे लगो परेशानी के दिनों में घबराते नहीं बल्कि धर्यपूर्वक उसका सामना करते हैं।

केवल 7 दिनों में पूरी होगी मनचाही इच्छा, कर लें ये काम

6- दांतों के बीच जगह होना एक बड़ी खूबी की ओर भी इशारा करता है, ऐसे लोग तरह-तरह के स्वादिष्ट खाने-पीने के शौकीन भी होते हैं।

7- दांतों के बीच गैप वाले लोग आर्थिक मामलों में बहुत समझदार होते हैं। ऐसे लोग धन के मामले में सोच-समझकर फैसले लेते हैं, इसलिए इन्हें जीवन भर पैसों की कमी कभी नहीं रहती।

8- जिनके दांतों के बीच गैप होता है, वे बड़े ही खुले विचारों वाले होते हैं। इनके विचारों में संकीर्णता नहीं होती है। ऐसे लोग किसी से बैर भाव भी नहीं रखते और न ही बिना सिर पैर की बातें करते।

****************