15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तुलसी विवाहः इस उपाय से वैवाहिक जीवन की हर प्रॉब्लम हो जाएगी दूर

Dev Uthani Gyaras 2019 : इस उपाय से वैवाहिक जीवन की हर प्रॉब्लम हो जाएगी दूर

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Nov 07, 2019

तुलसी विवाहः इस उपाय से वैवाहिक जीवन की हर प्रॉब्लम हो जाएगी दूर

तुलसी विवाहः इस उपाय से वैवाहिक जीवन की हर प्रॉब्लम हो जाएगी दूर,तुलसी विवाहः इस उपाय से वैवाहिक जीवन की हर प्रॉब्लम हो जाएगी दूर,तुलसी विवाहः इस उपाय से वैवाहिक जीवन की हर प्रॉब्लम हो जाएगी दूर

अगर किसे के वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी या किसी तरह का मतभेद-मनभेद हो रहा हो तो इस देव उठनी ग्यारस के दिन ये छोटा सा उपाय एक बार आजमा के जरूर देखें। इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली, प्रेम और सुख समृद्धि बढ़ने लगती है। इस साल देव उठनी ग्यारस का पर्व 8 नवंबर दिन शुक्रवार को है। जानें किस उपाय से दूर होगी वैवाहिक जीवन की प्रॉब्लम दूर।

देव उठनी ग्यारसः श्री तुलसी चालीसा

देव उठनी ग्यारस

अगर किसी के वैवाहिक जीवन में किसी भी प्रकार का मतभेद या मनभेद चल रहे हो तो इस देव उठनी ग्यारस के दिन इस एक छोटे से उपाय के द्वारा सभी मतभेद व मनभेदों एवं लड़ाई झगड़ों को खत्म किया जा सकता है। पति पत्नी के रिश्तों में मधुर मिठास आने के साथ शादीशुदा जिंदगी भी संवरने लगेगी। वैवाहिक जीवन की परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए देवउठनी एकादशी या तुलसी विवाह का दिन बड़ा ही महत्वपूर्ण माना जाता है।

इस मंगलाष्टक मंत्र से करें शालिग्राम-तुलसी विवाह, दूर हो जाएंगे सारे अमंगल

देव उठनी ग्यारस के दिन भगवान विष्णु के शालिग्राम रूप का विवाह देवी तुलसी के साथ प्रतिकात्मक रूप में किया जाता है। जिनके भी वैवाहिक जीवन में बिखराव जैसी स्थिति बनी हो तो वे दम्पत्ति देव उठनी ग्यारस के दिन उपवास रखें। शाम को गोधूली बेला में तुलसी एवं भगवान शालिग्राम जी का पूजन करें। इन उपायों के प्रभाव से पति-पत्नी के रिश्तों में नई जान आने लगेगी।

केवल ये 4 काम बना देंगे धनवान, करेंगे हर इच्छा पूरी

ये उपाय करें-

- जिस स्त्री के वैवाहिक जीवन में परेशानी चल रही हो वह देव उठनी ग्यारस के दिन पीले कपड़े पहनकर पूरा श्रृंगार अवश्य करें।

- गोधूली बेला में विधिवत पूजन करने के बाद भगवान शालिग्राम एवं देवी तुलसी का एक रेशमी, पीले कपड़े या धागे से गठबंधन करें। संभव हो तो पति-पत्नी दो करें।

- तुलसी माता के चारों कोनों पर गाय के घी के चार दीपक जलाकर रख दें।

- तुलसी विवाह पूजा के बाद दाये हाथ में जल लेकर पति-पत्नी दोनों साथ-साथ तुलसी माता व शालिग्राम जी की नौ बार परिक्रमा करें।

- तुलसी पूजा के दूसरे दिन जिस कपड़े से गठबंधन किया था, उसे निकालकर अपने पूजा स्थल या कपड़े रखने की आलमारी में रख दें।

************