
रावण में तमाम बुराइयां थी, पर ये भी जग जानता है कि रावण जैसा प्रकांड पंडित अब तक धरती पर नहीं हुआ।
आज दशहार है। इस मौके पर हम आपको रावण की कछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिसे रावण ने मरने से पहले लक्ष्मण को बताई थी। रावण ने लक्ष्मण को जो बातें बताई थी, आज के संदर्भ में भी उतनी ही सटीक है, जितनी की उस समय के लिए थी।
रावण द्वारा लक्ष्मण को बतायी गई मुख्य बातें...
रावण ने लक्ष्मण से कहा कि कभी भी अपने सारथी, दरबान, खानसामे और भाई से दुश्मनी नहीं मोलना चाहिए। रावण के अनुसार, ये सभी कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
रावण के अनुसार, खुद को कभी भी विजेता मानने की गलती नहीं करना चाहिए। भले ही हर बार ही जीत क्यों न हो।
हमेशा उस पर भरोसा कीजिए, जो आलोचना करता है। ऐसे लोग धोखा नहीं देते हैं। सही वक्त पर सही बात कहते हैं।
अपने दुश्मन को कभी कमजोर या छोटा मत समझिए। रावण के अनुसार, उसने हनुमान को समझने में भूल कर दी थी।
रावण ने कहा था किसी से प्रेम कीजिए या नफरत, लेकिन जो भी कीजिए, पूरी मजबूती और समर्पण के साथ कीजिए।
राजा को लालच से दूर रहना चाहिए। अगर राजा के अंदर लालच आ गया तो वह जीत से दूर हो जाएगा।
राजा को टाल मटोल किए बिना दूसरों की भलाई के लिए काम करना चाहिए। मौका छोटा हो या बड़ा, मौके को हाथ से नहीं निकलने देना चाहिए।
Published on:
08 Oct 2019 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
