27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबको जानना जरूरी है, रावण के मुख से निकले वो आखिरी शब्द

रावण में तमाम बुराइयां थी, पर ये भी जग जानता है कि रावण जैसा प्रकांड पंडित अब तक धरती पर नहीं हुआ।

2 min read
Google source verification
ravana_last_sentence_during_his_death.jpg

रावण में तमाम बुराइयां थी, पर ये भी जग जानता है कि रावण जैसा प्रकांड पंडित अब तक धरती पर नहीं हुआ।
आज दशहार है। इस मौके पर हम आपको रावण की कछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिसे रावण ने मरने से पहले लक्ष्मण को बताई थी। रावण ने लक्ष्मण को जो बातें बताई थी, आज के संदर्भ में भी उतनी ही सटीक है, जितनी की उस समय के लिए थी।

रावण द्वारा लक्ष्मण को बतायी गई मुख्य बातें...


रावण ने लक्ष्मण से कहा कि कभी भी अपने सारथी, दरबान, खानसामे और भाई से दुश्मनी नहीं मोलना चाहिए। रावण के अनुसार, ये सभी कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।


रावण के अनुसार, खुद को कभी भी विजेता मानने की गलती नहीं करना चाहिए। भले ही हर बार ही जीत क्यों न हो।


हमेशा उस पर भरोसा कीजिए, जो आलोचना करता है। ऐसे लोग धोखा नहीं देते हैं। सही वक्त पर सही बात कहते हैं।


अपने दुश्मन को कभी कमजोर या छोटा मत समझिए। रावण के अनुसार, उसने हनुमान को समझने में भूल कर दी थी।


रावण ने कहा था किसी से प्रेम कीजिए या नफरत, लेकिन जो भी कीजिए, पूरी मजबूती और समर्पण के साथ कीजिए।


राजा को लालच से दूर रहना चाहिए। अगर राजा के अंदर लालच आ गया तो वह जीत से दूर हो जाएगा।


राजा को टाल मटोल किए बिना दूसरों की भलाई के लिए काम करना चाहिए। मौका छोटा हो या बड़ा, मौके को हाथ से नहीं निकलने देना चाहिए।