5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दरिद्रता दूर कर देते हैं ये दो शिव मंत्र, सोमवार को जलाभिषेक कर जाप से होगा अपार लाभ

garibi dur karne ka mantra: आदि देव शिव ज्ञान, विवेक, तप, संकल्प और पुरुषार्थ की प्रेरणा देते हैं। दरिद्रता और अभाव को दूर रखने के लिए विशेष मंत्र, पद्धति से की गई महादेव की पूजा इसमें बहुत ही उपयोगी होती है। मान्यता है कि भोलेनाथ शिव के ये मंत्र गरीबी दूर करने का साधन हैं (daridrata nashak mantra) ...

less than 1 minute read
Google source verification
garibi dur karne ka mantra

दरिद्रता दूर कर देते हैं ये दो शिव मंत्र, सोमवार को जलाभिषेक कर जाप से होगा अपार लाभ

धन समृद्धि के लिए इस पद्धति से जपें शिव मंत्र…

सुबह नित्यकर्म पूरा करने के बाद, स्नान कर आदिनाथ भगवान शंकर के साथ माता पार्वती और नंदी को गंगाजल या पवित्र जल चढ़ाएं। इसके बाद शिवजी को विशेष रूप से चंदन, अक्षत, बेलपत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल चढ़ाएं। इसके बाद शिव मंत्र की एक माला जपें


मन्दारमालाङ्कुलितालकायै कपालमालांकितशेखराय।
दिव्याम्बरायै च दिगम्बराय नम: शिवायै च नम: शिवाय।।
श्री अखण्डानन्दबोधाय शोकसन्तापहा​रिणे।
सच्चिदानन्दस्वरूपाय शंकराय नमो नम:॥


या
ॐ दारिद्र्य दुःख दहनाय नमः

यह भोग लगाएं

मंत्र पाठ के बाद भगवान शिवजी को घी, शक्कर, गेहूं के आटे से बने प्रसाद का भोग लगाएं। इसके बाद धूप, दीप से आरती करें। प्रसाद सबसे पहले गुरुजनों, बुजुर्गों और परिवार, मित्र सहित ग्रहण करें।

ये भी पढ़ेंः सोमवार को शिवलिंग पर कैसे चढ़ाएं दूध, पढ़ें मंत्र और सावन में क्या होता है फल