
गृहप्रवेश 2019 : नवंबर, दिसबंर में ये हैं सबसे उत्तम शुभ मुहूर्त
8 नवंबर 2019 को देव उठनी ग्यारस के साथ ही सभी शुभ कार्य आरंभ हो रहे हैं। अगर आप नवंबर माह एवं दिसंबर माह में अपने नये घर में गृहप्रवेश करना चाहते हैं, तो गृहप्रवेश के लिए ये सबसे उत्तम शुभ मुहूर्त। पहली बार अपने घर में प्रवेश करने की खुशी कितनी होती है इसे सब समझ सकते हैं महसूस कर सकते हैं लेकिन बयां नहीं कर सकते। ऐसा माना जाता है कि गृह प्रवेश के वक्त घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करने के लिए किसी अच्छे शुभ मुहूर्त में पूजा, पाठ, हवन, कथा इत्यादि कर्म के साथ गृह प्रवेश किया जाता। अगर आपका भी नया घर बनकर तैयार है और साल 2019 के अंतिम 2 महीने नवंबर एवं दिसंबर में गृह प्रवेश करना चाहते हैं तो नवंबर और दिसंबर में ये तिथियां है गृहप्रवेश पूजा के लिए सबसे उत्तम शुभ तिथि।
व्यक्ति के लिये अपना घर होना किसी सपने से कम नहीं होता, अपना घर यानि की उसकी अपनी एक छोटी सी दुनिया, जिसमें वह परिवार के साथ मिलकर तरह-तरह के सपने सजाता है। जिस दिन आप अपने घर में प्रवेश करना चाहते हैं, उसके एक दिन पहले ही नये घर में एक कलश स्थापित कर उस पर गाय के घी का दीपक जलाकर रख दें, ऐसा करने से घर की सारी नाकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाएगी।
।। गृहप्रवेश शुभ मुहूर्त नवंबर की तिथि 2019 ।।
- 9 नवंबर दिन शनिवार को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि।
- 12 नवंबर दिन मंगलवार को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि।
- 13 नवंबर दिन बुधवार को मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि।
- 14 नवंबर दिन गुरुवार को मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया, तृतीया तिथि।
- 15 नवंबर दिन शुक्रवार को मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि।
- 21 नवंबर दिन गुरुवार को मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि।
- 22 नवंबर दिन शुक्रवार को मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की दशमी, एकादशी तिथि।
- 30 नवंबर दिन शनिवार को मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि।
।। गृह प्रवेश मुहूर्त दिसंबर 2019 ।।
- 6 दिसंबर दिन शुक्रवार को मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की दशमी
- 7 दिसंबर दिन शनिवार को मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी
- 12 दिसंबर दिन गुरुवार को मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा तिथि।
**********
Published on:
07 Nov 2019 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
