
ये गुरुवार है बेहद खास, मिलेगी सभी दुखों से मुक्ति, कर लें ये काम
5 मार्च 2020 के गुरुवार को बेहद खास संयोग बन रहे हैं, अगर शुभ दिन अपने गुरु को प्रसन्न कर अपने जीवन के सभी दुखों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो यह काम जरूर करें। वैसे भी गुरुवार का दिन गुरु की वंदना कर उनकी कृपा पाने का खास दिन माना जाता है। इस आसान से उपाय को करने के बाद कोई भी अपने दुखों से मुक्ति पाकर अपनी मनोकामना भी पूरी कर सकते हैं।
गुरुवार के दिन करें ये उपाय
गुरुवार के दिन बहते पानी में बादाम, तेल, नारियल प्रवाहित करें। माथे पर केसर का तिलक लगायें। सोने की अंगूठी में सवा पांच रत्ती का पुखराज रत्न को दाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में धारण करें। पूजा स्थल गाय के घी का दीपक जलावें। पीपल के पेड़ पर 7 बार पीला धागा लेपटकर जल दें। पीले चने मंदिर में दान दें। मांसाहार-मद्यपान आदि प्रयोग इस दिन गलती से भी न करें। कारोबार में बरकत के लिए इस दिन किसी शिव मंदिर में शिवजी का गंगाजल से अभिषेक करें।
सभी तरह की मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना से इन मंत्रों का करें जप मोती या तुलसी की माला से सुबह-शाम 108-108 बार करें।
1- ।। ॐ बृहस्पते अति यदर्यो अर्हाद् द्युमद्बिभाति क्रतुमज्जनेषु।
यद्दीदयच्छवस ऋतप्रजात तदस्मासु द्रविणं ध्हि चित्रम्।।
2- ।। देवानां च ऋषीणां च गुरुं कांचनसंनिभम्।
बुद्धिभूतं त्रिलोकशं तं नमामि बहस्पतिम्।।
3- ।। ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:।।
4- ।। ॐ बृं ब्रहस्पतय नम: ।।
उपरोक्त सिद्ध गुरु मंत्रों का जप श्रद्धा पूर्वक करने से गुरु कृपा होने लगती है और भक्तों की सभी कामनाएं पूरी हो जाती है। मंत्र जप से पूर्व विधिवत अपने गुरु व शिवजी का पूजन करें। मंत्र जप के बाद सूर्य को जल का अर्घ्य जरूर दें।
******************
Published on:
04 Mar 2020 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
