scriptशीघ्र प्रसन्न हो जायेंगे हनुमान जी, कर देंगे हर इच्छा पूरी | hanuman naam jap in hindi | Patrika News

शीघ्र प्रसन्न हो जायेंगे हनुमान जी, कर देंगे हर इच्छा पूरी

locationभोपालPublished: Jul 13, 2019 10:35:08 am

Submitted by:

Shyam

शीघ्र प्रसन्न हो जायेंगे हनुमान जी, कर देंगे हर इच्छा पूरी

hanuman ji

शीघ्र प्रसन्न हो जायेंगे हनुमान जी, कर देंगे हर इच्छा पूरी

शनिवार के दिन अजर-अमर राम भक्त हनुमान जी ( Hanuman ji ) को इस छोटे से उपाय से शीघ्र प्रसन्न होकर कर देंगे हर इच्छा पूरी कर देंगे। श्री हनुमान जी अपने भक्तों पर कृपा करते हैं और उनके सारे संकटों को हर लेते हैं। वीरों के वीर महावीर जो युगों से अपने भक्तों की समस्याओं का समाधान करते हैं। हनुमान जी एक ऐसे देवता है जो थोड़ी-सी प्रार्थना और पूजा अर्चना से प्रसन्न होकर सभी मनोकामना पूरी कर देते हैं।

 

यह भी पढ़ें

सावन में जपने के लिए इस मंत्र को कर लें याद, एक महीने में भोले बाबा कर देंगे हर इच्छा पूरी

 

सदैव स्नेह कृपा करते हैं हनुमान जी

श्री राम भक्त हनुमान जी मुख्य स्तुति चालीसा में लिखा हुआ है कि संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमरे हनुमत बलवीरा। भूत पिसाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे। श्री हनुमान जी अपनी शरण में आने वालों के ऊपर सदैव स्नेह कृपा करते हैं। श्रीरामचरित मानस जी में मानसकार मे लिखा है कि- कलयुग केवल नाम अधरा सुमरि-सुमरि नर उतरहीं पारा। कलयुग में श्री हनुमान जी ही सबसे बलशाली, प्रभावशाली देवता हैं जिनका केवल नाम भर ले लेने से सारे संकटों का नाश हो जाता है।

 

ये भी पढ़ें : एक बार कर लें ये उपाय, दौड़ी चली आयेगी लक्ष्मी

 

अपने आराध्य भगवान श्री राम के कार्य के लिए अगाध श्रद्धा से सदैव तत्पर रहते हैं, इसी कारण तो राम की कृपा से हनुमान जी को अष्टसिद्धियां और नवनिधियां प्राप्त है। ये वही अष्टसिद्धियां और नव निधियां है जो कलयुग में भी हनुमान जी के भक्तों का कल्याण करती है। एक जगर तुलसीदाल जी कहते है श्री हनुमान जी के इन बारह नामों का केवल जप , स्मरण करने मात्र से जीवन की समस्त समस्याएं खत्म हो जाती है।

 

यह भी पढ़ें

किसी भी मंत्र का जप करते समय कभी न करें ये गलती, हो सकती है हानि

 

राम भक्त श्री हनुमान जी के इन नामों का जप सभी परेशानियां पल भर में छूमंतर हो जाती है। सारे संकटों का होगा नाम जरूर जपे हनुमान जी के इन नामों जप करें।

1- हनुमान- 2- अंजनीसुत- 3- वायुपुत्र- 4- महाबल-
5- रामेष्ट- 6- फाल्गुनसखा- 7- पिंगाक्ष-
8- अमितविक्रम- 9- उदधिक्रमण-
10- सीताशोकविनाशन- 11- लक्षमणप्राणदाता-
12- दशग्रीवदर्पहा-

***********

hanuman ji
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो