
हनुमान जी बना देंगे मालामाल, जरूर करें यह काम,हनुमान जी बना देंगे मालामाल, जरूर करें यह काम
अगर जीवन में मालामाल होने चाहते हैं तो शनिवार के दिन श्रीराम भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए यह काम जरूर करें। भगवान हनुमान जी धरती पर जीवंत अजर अमर देवता के रूप में जाने और पूजे जाते हैं। मान्यता है कि हनुमान जी जिस भक्त के ऊपर प्रसन्न हो जाते हैं उनकी सभी भौतिक और आध्यामिक मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं। श्री पवन पुत्र हनुमान जी की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन जरूर करें यह काम।
1- हनुमान जी की अराधना के लिए शनिवार का दिन खास माना गया है।
2- शनिवार के दिन की गई हनुमान जी की पूजा अर्चना से जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं।
3- बड़े से बड़े संकटों के समय भगवान हनुमान जी के नामों जैसे- हनुमान, बजरंगबली, पवनपुत्र, अंजनी पुत्र एवं मारुति आदि का जप किया जाए तो भी सारे संकट हनुमान जी दूर कर देते हैं।
4- शनिवार के दिन श्रद्धा भाव से हनुमान जी के मंदिर में जाकर नीचे दिये चमत्कारी मंत्र का जप 108 बार जप या उच्चारण करने से किस्मत के सभी बंद ताले खुल जाते हैं।
।। श्री हनुमान मंत्र ।।
।। ऊँ आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर
त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात।।
मंत्र जप के बाद पांच प्रकार की मिठाई या फलों का प्रसाद 5 छोटी कन्याओं व गरीबों को जरूर बांटे। उक्त उपाय करने के बाद कुछ दिनों में हनुमान जी आपके सारे संकटों को दूर कर देंगे।
5- शनिवार के दिन हनुमान जी को लाल चोला, गुड एवं चने का प्रसाद चढ़ाने से वे प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं।
6- शनिवार के दिन श्री हनुमान चालीसा एवं सुदंरकांड का पाठ भी करना चाहिए।
7- अगर आपके कामों में बार-बार रुकावटें आ रही हो, तो हर शनिवार को शाम के समय हनुमान जी के मंदिर में जाकर चमेली के तेल व सिंदुर से हनुमान जी अभिषेक करें।
**************
Published on:
28 Feb 2020 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
