26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज ही अपने घर में रख लें ये तीन चीज़, इतनी होगी इनकम की संभाले नहीं संभलेगा पैसा

आज ही अपने घर में रख लें ये तीन चीज़, इतनी होगी इनकम की संभाले नहीं संभलेगा पैसा

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Nov 27, 2018

income

पैसे की चाहत किस इंसान को नहीं होती। हर इंसान यही चाहता है की उसके पास खूब सारा पैसा हो जिससे वह अपना जीवन सुखमय तरीके से व्यतीत कर सके। इसलिए हर व्यक्ति दिन-रात मेहनत करता है और धन कमाता है। लेकिन कई बार मेहनत के बाद भी आपको सफलता नहीं मिल पाती है और आपको संघर्ष करना पड़ता है। लेकिन जब व्यक्ति को उसके अनुसार मेहनत का परिणाम नहीं मिलता तो वह परेशान हो जाता है और मानसिक रुप से बहुत ही कमजोर हो जाता है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई उपाय हैं जिनके माध्यम से इस सभी परेशानियों का हल निकाला जा सकता है। तो आइए जानते हैं मेहनत के साथ-साथ आप कैसे धनअर्जन कर सकते हैं...

यह बात बिलकुल सच है की कई बार हमें मेहनत के बाद भी उसका उचित परिणाम नहीं मिलता है, इसके लिए भाग्य व कुंडली के कुछ अशुभ ग्रह शामिल होते हैं। यदि आपको भी ऐसा लगता है कि आपका भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है तो आप अपने घर में इन तीन चीज़ों को जरुर रखें, ये तीन चीजें आपके भाग्य को जगाकर आपके दुर्भाग्य को हमेशा के लिए खत्म कर देंगी और इन्हें घर में रखने से आपकी हर ख्वाहिश पूरी हो जाएगी, पैसों की तंगी भी दूर हो जाएगी। आइए जानते हैं वो तीन चीज़ें

1. धातु का कछुआ

कछुआ भगवान विष्णु के कूर्म अवतार का प्रतीक है। ये घर में शुभ माहौल बनाता है। धातु का कछुआ घर में खुशहाली और समृद्धि लाने के लिए कमाल का असर करता है। कछुए को घर के अंदर आने वाली स्थिति में रखें। बाहर जाने वाली नहीं। इससे आपके घर में लक्ष्मी स्थिर होगी।

2. पिरामिड

पिरामिड न सिर्फ वास्तुदोषों को दूर करता है बल्कि यह कई सकारात्मक ऊर्जाओं का स्त्रोत भी है। ऑफिस, घर या फैक्ट्री के रिशेप्सन पर वास्तु-उपाय के रूप में पिरामिड रखा जाये तो इसका सकारात्मक प्रभाव वहां काम करने वाले हर कर्मचारी और वहां रहने होने वाले हर कार्य पर पड़ता है। इससे आपको कई तरह के व्यवसायिक लाभ भी मिल सकते हैं।

3. सफेद पत्थर

घर में सफेद अंडाकार पत्थर लक्ष्मी का रूप माना जाता है इसके घर में रहने से पैसों की कमी कभी नहीं रहती। बहुत से लोग नहीं यह जानते की वस्तु और ज्योतिष के हिसाब से ये पत्थर रखने का चमत्कारिक लाभ मिलता है। धन और समृद्धि के रास्ते फटाफट खुलते हैं और मानसिक शांति भी बनी रहती है।