5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीतो नार्थ जेबीएन टाइकून ने की महिला उद्यमियों की बैठक

महिला उद्यमी-ताकत का प्रतीक

2 min read
Google source verification
जीतो नार्थ जेबीएन टाइकून ने की महिला उद्यमियों की बैठक

जीतो नार्थ जेबीएन टाइकून ने की महिला उद्यमियों की बैठक

बेंगलूरु. जीतो बेंगलूरु नार्थ के जेबीएन टाइकून की ओर से एक होटल में समाज की महिला उद्यमियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। हमारा दिन-ताकत का प्रतीक की थीम पर आयोजित बैठक में 150 महिला उद्यमियों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य महिला उद्यमियों के आपसी नेटवर्क को बढ़ावा देना तथा उनके व्यवसाय को फैलाने का अवसर प्रदान करना था। महिला उद्यमी व टीबॉक्स की सह संस्थापक ने प्रमुख वक्ता प्राची जैन ने महिला उद्यमियों को नेटवर्किंग व सफलता के मंत्र साझा किए। उन्होंने कहा कि एक सफल महिला समाज एवं देश के लिए ताकत का प्रतीक होती है। उन्होंने कहा कि डर एवं घबराहट से दूर आज की महिला की सोच एवं विचारों द्वारा आने वाले दिनों में उद्योग में नए आयाम स्थापित करेगी।
जीतो बेंगलूरु नार्थ महिला विंग अध्यक्ष बिंदु रायसोनी ने महिला उद्यमियों को एक मंच पर लाने की जेबीएन टाइकून की कोशिश की सराहना की। इस अवसर पर जीतो अपेक्स के पूर्व उपाध्यक्ष पारस भंडारी ने कहा कि आज महिलाएं सकारात्मक सोच से उद्यम की ओर कदम बढ़ा रही हैं और ऐसी महिलाएंं समाज के लिये प्रेरणा का स्तोत्र बनती है।
जेबीएन टाइकून के संयोजक प्रमोद बाफना के अनुसार बैठक अरहंत फेब्स की रेखा जैन के मुख्य प्रायोजन तथा इंश्योरेंस अड्डा की सीमा मेहता व कनेक्ट होलीडेज के अभिषेक शाह के सह प्रायोजन में आयोजित की गई। उन्होंने जेबीएन की लगातार बढ़ती सदस्य संख्या को देखते हुए जीतो नार्थ के जेबीएन का दूसरा चेप्टर खोलने की घोषणा की।
महिला उद्यमियों की बैठक की योजना एवं सफल क्रियान्वन के लिए जेबीएन टाइकून के अध्यक्ष पंकज जैन, उपाध्यक्ष मदन जैन व सचिव कुशल सोलंकी की बैठक में मौजूद जीतो नार्थ के उपाध्यक्ष प्रवीण शाह व राजेश मूथा ने सराहना की। जीतो बेंगलूरु नॉर्थ के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ बोहरा ने बताया कि बैठक में महिला उद्यमी आत्मविश्वास से लबरेज दिखीं। इस अवसर पर महिला उद्यमियों व जेबीएन टाइकून सदस्यों के साथ-साथ नार्थ महिला विंग उपाध्यक्ष लक्ष्मी बाफना, जोन जेपीएफ संयोजक अंजना जैन, जीतो नॉर्थ सचिव देव सामर, समिति सदस्य मुकेश सुराणा व महेंद्र सोलंकी मौजूद थे।