
god liye bachche ki kuldevi kaun hogi: गोद लिए बालक की कुलदेवी कौन होंगी (Photo Credit: Patrika Design)
Kuldevi Ko Kaise Manaye: ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास के अनुसार सामान्यतया कुल देवी और कुल देवता की पूजा वर्ष में एक बार या दो बार निश्चित समय पर की जाती है। इसका समय और पद्धति भी हर परिवार के अनुसार अलग होती है। इसके अलावा शादी-विवाह, मुंडन संस्कार, संतानोत्पत्ति आदि पर इनके दर्शन कर इनकी विशिष्ट पूजा की जाती है।
यदि यह सब बंद हो जाए या पूजा पद्धति, उलटफेर, विधर्मीय क्रियाओं अथवा पूजाओं में गड़बड़ी से या तो ये नाराज होते हैं या कोई मतलब न रखकर मूकदर्शक हो जाते हैं और परिवार बिना किसी सुरक्षा आवरण के पारलौकिक शक्तियों के लिए खुल जाता है। इससे परिवार में विभिन्न तरह की परेशानियां शुरू हो जाती हैं।
इसके अलावा परिवार के लोगों के खराब और अधर्म के रास्ते पर चलने से भी कुल देवी और कुल देवता नाराज होते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति और परिवार को अपने कुल देवता और कुलदेवी को जानना चाहिए। साथ ही समय समय पर उन्हें पूजा प्रदान करनी चाहिए, जिससे परिवार की सुरक्षा और उन्नति होती रहे।
ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास के अनुसार, अक्सर कुलदेवी, देवता और इष्ट देवी-देवता एक ही होते है। इनकी उपासना भी सहज और तामझाम से परे होती है। सिर्फ नियमित दीप और अगरबत्ती जलाकर इनका नाम पुकारना, विशिष्ट दिनों में विशेष पूजा करना, घर में कोई पकवान आदि बनाएं तो पहले उन्हें अर्पित कर फिर घर के लोग खाएं, हर मांगलिक कार्य या शुभ कार्य में उन्हें निमंत्रण देकर या आज्ञा मांगकर ही इन्हें प्रसन्न किया जा सकता है।
इस कुल परम्परा की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यदि आपने अपना धर्म बदल लिया है या इष्ट बदल लिया है तब भी कुलदेवी देवता नहीं बदलेंगे, क्योंकि इनका संबंध आपके वंश परिवार से है।
लेकिन धर्म या पंथ बदलने के साथ यदि कुलदेवी-देवता का भी त्याग कर दिया तो जीवन में अनेक कष्टों का सामना करना पड़ सकता है, जैसे धन नाश, दरिद्रता, बीमारियां, दुर्घटना, गृह कलह, अकाल मौत आदि। वहीं, इन उपास्य देवों की वजह से दुर्घटना बीमारी आदि से सुरक्षा होते हुए भी देखा गया है।
ध्यान देने योग्य बात यह है कि किसी महिला का विवाह होने के बाद ससुराल की कुलदेवी / देवता ही उसके उपास्य हो जाएंगे, न कि मायके के। इसी प्रकार कोई बालक किसी अन्य परिवार में गोद में चला जाए तो गोद गए परिवार के कुल देव उपास्य होंगे।
जब भी आप घर में कुलदेवी की पूजा करें, तो सबसे जरूरी चीज होती है पूजा की सामग्री, इसके लिए 4 पानी वाले नारियल, लाल वस्त्र, 10 सुपारियां (खंडित न हों), 8 या 16 श्रृंगार की वस्तुएं, पान के 10 पत्ते, घी का दीपक, कुमकुम, हल्दी, सिंदूर, मौली, पांच प्रकार की मिठाई, पूरी, हलवा, खीर, भिगोया चना, बताशा, कपूर, जनेऊ, पंचमेवा का इंतजाम कर लेना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः
कई लोग विशिष्ट अवसरों पर कुलदेवी और कुलदेवता की पूजा तो करते ही हैं। रोजाना भी उनका ध्यान करते हैं। इसके बावजूद उन्हें इच्छित फल प्राप्त नहीं हो पाता और परिवार संकट से घिरा रहता है। ऐसा होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन एक कारण कुल देवी या देवता की पूजा में त्रुटि हो सकती है। आइये डॉ. अनीष व्यास से जानते हैं कुल देवी की आसान पूजा विधि …
1.दिन विशेष और त्योहार पर शुद्ध लाल कपड़े के आसान पर कुलदेवी / कुलदेवता का चित्र स्थापित करके, घी या तेल का दीपक लगाकर गुग्गुल की धूप देकर घी या तेल से हवन करकर चूरमा बाटी का भोग लगाना चाहिए। अगरबत्ती, नारियल, सतबनी मिठाई, मखाने दाने, इत्र, हर-फूल आदि श्रद्धानुसार अर्पित करनी चाहिए। नवरात्रि में पूजा अठवाई के साथ परंपराअनुसार करनी चाहिए।
2. ध्यान रखें जहां सिंदूर वाला नारियल है, वहां सिर्फ सिंदूर ही चढ़े बाकी हल्दी कुमकुम नहीं। जहां कुमकुम से रंगा नारियल है वहां सिर्फ कुमकुम चढ़े सिंदूर नहीं।
3. बिना रंगे नारियल पर सिंदूर न चढ़ाएं, हल्दी- रोली चढ़ा सकते हैं, यहां जनेऊ चढ़ाएं, जबकि अन्य जगह जनेऊ न चढ़ाएं।
4. पांच प्रकार की मिठाई ही इनके सामने अर्पित करें। साथ ही घर में बनी पूरी - हलवा - खीर इन्हें अर्पित करें।
5. ध्यान रहे की साधना समाप्ति के बाद प्रसाद घर में ही वितरित करें, बाहरी को न दें।
6. इस पूजा में चाहें तो दुर्गा या काली का मंत्र जप भी कर सकते हैं, किन्तु साथ में तब शिव मंत्र का जप भी अवश्य करें।
7. सामान्यतया पारंपरिक रूप से कुलदेवता / कुलदेवी की पूजा में घर की कुंवारी कन्याओं को शामिल नहीं किया जाता। इसलिए उन्हें इससे अलग ही रखना चाहिए।
Published on:
29 May 2025 07:45 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
