5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोमवार के दिन इस विधि से करें भगवान शिव को प्रसन्न, धन से लेकर किस्मत तक का खुल जाएगा द्वार

- सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित

3 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Jul 02, 2023

lord_shiva.jpg

,,

सनातन धर्म के आदिपंच देवों में से एक भगवान शिव त्रिदेवों में भी एक प्रमुख देव हैं। महादेव के नाम से भी पहचाने वाले शंकर को संहार का देव माना जाता है। इसके साथ ही भोलेनाथ, आशुतोष, शशांक शेखर,चंद्रशेखर आदि भी इन्हीं के नाम हैं। वहीं सप्ताह के दिनों में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है जो इन्हें काफी प्रिय भी माना जाता है।

माह में सावन, समय में प्रदोष सहित कुछ ऐसे समय हैं जो इनके विशेष प्रिय होने के चलते इन्हें प्रसन्न करने में विशेष सहायक होते हैं। ऐसे में आज हम बात करेंगे सोमवार की, इस दिन के संबंध में मान्यता है कि ये भगवान शिव को समर्पित होने के चलते इस दिन भगवान भोले नाथ कुछ आसान तरीकों से ही भक्तों पर प्रसन्न होकर उन पर अपने कृपा की वर्षा कर देते हैं। कुल मिलाकर इस दिन भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए किए गए उपाय जल्द ही परिणाम प्रदान करने वाले होते हैं।

ऐसे में सोमवार को भगवान शिव को प्रसन्न करने के तहत किए जाने वाले उपाय आपके घर परिवार की किसी भी समस्या को आसानी से दूर करने का काम करते हैं, तो चलिए जानते हैं सोमवार के दिन किए जाने वाले उस सरल उपाय (shiva puja) को, जिसके संबंध में मान्यता है कि इसे करने से घर की समस्याएं चुटकियों में दूर हो जाती हैं।


भगवान शिव (Lord shiva) को देवों का देव भी माना जाता है, वहीं शिव जी की आराधना कर उनसे हर प्रकार का वरदान प्राप्त किया जा सकता है। सोमवार के दिन (Somvar ke totke) किया गया उपाय जल्द ही परिणाम समाने लाता है। यहां तक की घर परिवार में कोई भी समस्या सोमवार के दिन किए गए एक सरल उपाय (shiva puja) से दूर हो जाती हैं। यहां तक की ये उपाय धन से लेकर किस्मत तक के द्वार खोल देता है। चलिए जानते हैं ये उपाय...

इस उपाय को दो कपूर और एक लोंग की मदद से किया जाता है। इसके लिए सबसे पहले आपको दो कपूर और एक लोंग लेनी होगी। यहां ये जान लें कि माना जाता है कि इस उपाय से आने वाली सभी समस्याओं का हल हो जाता है।

सोमवार के दिन सबसे पहले दो कपूर और एक लोंग लेने के पश्चात आप घर के पूजा स्थान पर बैठ जाएं और इन दोनों कपूर व लोंग को भगवान शिव की मूर्ति या तस्वीर के सामने रख दें। इसके बाद आप 'ऊं नमो नम: शिवाय' मंत्र का 21 बार जाप करें। जाप पूरा होने के बाद आप अपनी हथेली में दोनों कपूर के बीच में लोंग रख लें और मुट्ठी बंद करके उन तीनों जोड़ी से अपनी समस्या को बोल दें। इसके पश्चात मुट्ठी बंद इन लोंग और कपूर ले जाकर किसी भी शिव मंदिर के शिवलिंग पर चढ़ा दें और जल से कपूर को स्पर्श करा दें।

जल से स्पर्श कराने के बाद कपूर और लोंग को जला दें। ध्यान रखें यदि यह सब करना वहां संभव ना हो, तो आप किसी तुलसी के पौधे के पास लाकर भी कपूर को जला सकते हैं। कहा जाता है कि इस उपाय को करते ही आपको इसके परिणाम जल्द ही देखने को मिलने लगते हैं।

- शिवलिंग पर सोमवार के दिन केसर वाला दूध चढ़ाना चाहिए। इससे शादी में आ रही रुकावटें दूर होने के साथ ही जल्द ही विवाह योग बनता है।

- इस दिन मछलियों को आटे की गोलियां भगवान शिव का ध्यान करते हुए खिलाने से माना जाता है कि धन की प्राप्ति होती है।

- वहीं किसी खास इच्छा पूर्ति के लिए सोमवार को 21 बेल पत्रों पर चन्दन से ऊॅं नमरू शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए।

- नंदी यानि किसी बैल को सोमवार के दिन हरी घास खिलाने के संबंध में मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है।

- गरीबों और जरुरतमंदों को सोमवार के दिन भोजन अवश्य करवाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में कभी अन्न की कमी न होने के साथ ही पितरों की आत्मा को भी शांति प्राप्त होती है।

- सोमवार के दिन शिवलिंग का 101 बार जलाभिषेक करने के संबंध में मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति निरोग रहता है।

- महामृत्युंजय मंत्र का सोमवार के दिन 101 बार जाप करना चाहिए।

- वहीं इस दिन किसी सफेद गाय को रोटी भी खिलाना शुभ माना जाता है।