11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंगलवार शाम को घर में यहां बैठकर कर लें यह उपाय, फिर देखें चमत्कार

ऊँ हुं हनुमते नमः

2 min read
Google source verification

image

Shyam Kishor

May 12, 2020

मंगलवार शाम को घर में यहां बैठकर कर लें यह उपाय, फिर देखें चमत्कार

मंगलवार शाम को घर में यहां बैठकर कर लें यह उपाय, फिर देखें चमत्कार

मंगलवार का दिन हनुमान जी की कृपा पाने का सबसे सर्वोत्तम दिन माना जाता है। इस दिन अनेक हनुमान भक्त विभिन्न प्रकार से पूजन अर्चन करके हनुमान जी को प्रसन्न करने का प्रयास भी करते हैं। अगर आप भी भगवान हनुमान जी की कृपा पाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन शाम के समय घर के इस स्थान पर बैठकर करें ये उपाय।

हनुमान जी बंदर नहीं थे! ऐसा अद्भुत रहस्य जिसे जानकर हैरान हो जाएंगे आप

मंगलवार के दिन अपनी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए शाम के समय अपने घर के पूजा स्थल पर लाल रंग के आसन पर बैठें। अब विधिवत आवाहन पूजन के बाद लाल चदंन की माला से “ऊँ हुं हनुमते नमः” इस मंत्र का ग्यारह सौ बार जप करें। मंत्र जप के बाद श्री हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ भी करें। उक्त क्रम के बाद नीचे दी गई हनुमान जी की स्तुति का श्रद्धापूर्वक गायन करें। हनुमान जी की कृपा से कुछ ही दिनों में चमत्कार दिखाई देने लगेंगे।

।।श्री हनुमान वंदना।।

मनोजवं मारुत तुल्यवेगं ,जितेन्द्रियं,बुद्धिमतां वरिष्ठम्।।

वातात्मजं वानरयुथ मुख्यं , श्रीरामदुतं शरणम प्रपद्धे।।

।। हनुमानजी की आरती ।।

आरती किजे हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की॥

जाके बल से गिरवर काँपे। रोग दोष जाके निकट ना झाँके॥

अंजनी पुत्र महा बलदाई। संतन के प्रभु सदा सहाई ॥

दे वीरा रघुनाथ पठाये। लंका जाये सिया सुधी लाये॥

कुछ लोगों का बुरा समय केवल इन 5 के कारण ही शुरू होता है

लंका सी कोट संमदर सी खाई। जात पवनसुत बार न लाई॥

लंका जारि असुर संहारे। सियाराम जी के काज सँवारे॥

लक्ष्मण मुर्छित पडे सकारे। आनि संजिवन प्राण उबारे॥

पैठि पताल तोरि जम कारे। अहिरावन की भुजा उखारे॥

बायें भुजा असुर दल मारे। दाहीने भुजा सब संत जन उबारे॥

सुर नर मुनि जन आरती उतारे। जै जै जै हनुमान उचारे॥

कचंन थाल कपूर लौ छाई। आरती करत अंजनी माई॥

जो हनुमान जी की आरती गाये। बसहिं बैकुंठ परम पद पायै॥

लंका विध्वंश किये रघुराई। तुलसीदास स्वामी किर्ती गाई॥

आरती किजे हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की॥

**************