Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के बाद पता चले की आपके पाटर्नर को है मांगलिक दोष, तो तुरंत करें यह उपाय नहीं तो..

विवाह के बाद मंगल दोष से होने वाले खतरों से बचा लेते है ये पावरफुल उपाय

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Dec 03, 2018

manglik dosh

शादी के बाद पता चले की आपके पाटर्नर को है मांगलिक दोष, तो तुरंत करें यह उपाय नहीं तो..

अगर किसी लड़के या लड़की को विवाह होने के बाद पता चले की उनका विवाह ऐसे जीवन साथी के साथ हो गया है जिसकी कुंडली में मंगल दोष है । वैसे तो अक्सर दोनों की कुंडली के गुण दोष देखने के बाद ही विवाह जैसे पवित्र दाम्पत्य जीवन में बंधा जाता हैं, औऱ अगर किसी एक की कुंडली में भी कोई परेशानी नजर आती है तो कुछ उपायों के द्वारा उनका निदान भी किया जाता हैं, लेकिन कभी कभी धोके से या अंजाने में भी किसी मांगलिक दोष वाले पाटर्नर से विवाह हो जो जाये तो ज्योतिष के अनुसार उनका उपाय करना जरूरी हो जाता है नहीं दाम्पत्य जीवन में समस्या आने लगती है, लेकिन इससे डरने की कोई बात नहीं, नीचे दिये उपाय के माध्यम से मंगल दोष से होने वाली समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है ।

ज्योतिषाचार्य पं. अरविंद तिवारी ने पत्रिका डॉट कॉम को बताया जब किसी लड़के या लड़की की कुंडली में पहले, चौथे, सातवें, आठवे या बारहवे भाव में मंगल ग्रह हो तो ऐसे लोग मांगलिक कहलाते है, और उनकी कुंडली में मंगल दोष पाया जाता है । अगर किसी मांगलिक का विवाह मांगलिक कुंडली वाले से हो जाये तो उतनी परेशानी नहीं होती लेकिन अगर विपरीत से हो जाये तो दोनों के वैवाहिक जीवन में असंतोष, संतान उत्पन्न में परेशानी, महत्वाकांक्षाओं का बढ़ना, तलाक होने तक की नौबत आ जाती है । कभी कभी तो जिन्दगी भर के लिए दोनों को अलग हो जाना पड़ता है । इसलिए अधिकतर विवाह मंगल दोष को कुछ उपायों से दूर करके ही फिर विवाह किया जाता है ।

अगर किसी ने विवाह से पूर्व कुंडली मिलान नहीं किया है और उन्हें विवाह के बाद पता चले की उनका जीवनसाथी मांगलिक है, उसकी कुंडली में मंगल दोष है तो ऐसे लोगों को जल्दी ही ये कुछ खास उपाय कर लेना चाहिए । ये उपाय इतने पावरफूल हैं की इनकों करने के बाद मंगल दोष के कारण होने वाली सभी परेशानियां खत्म हो जाती हैं।

ये पावरफूल उपाय करेंगे दूर मांंगलिक दोष


1- मांगलिक दोष की शांति के लिए मंगल ग्रह को शांत करने के लिए भगवान श्री मंगलनाथ जी या फिर भगवान अंगारेश्वर की विशेष भात पूजा करने से मंगल दोष से प्रभावित लोगों को शीघ्र ही लाभ मिलने लगता हैं ।

2- अगर विवाह के बाद पता चले की आपके जीवनसाथी की कुंडली में मांगलिक दोष है और जिसके कारण आपके सुखी वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ रही हो तो प्रति मंगलवार के दिन किसी प्राचीन शिवालय में जाकर शिवलिंग पर सवा किलो लाल मसूर की दाल चढ़ाएं । मंगल की पूजा शिवलिंग के रूप में की जाती है और मसूर की दाल मंगल ग्रह का अन्न है । इसलिए विवाह से संबंधित परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए भगवान शिव के साथ माता पार्वती की विशेष आराधना उपासना करने से मंगल दोष खत्म हो जाते और टूटने की कगार पर खड़े पति - पत्नी दोनों को ही ये उपाय करना चाहिए । मांगलिक व्यक्ति मंगल का रत्न मूंगा धारण करने से मंगल ग्रह के सभी दोष दूर होते हैं और जीवन सुखमय बन जाता हैं ।