हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। यह दिन भगवान शिव को समर्पित है। ऐसे में इस बार यानि साल 2021 के भाद्रपद माह की मासिक शिवरात्रि रविवार,5 सितंबर को मनाई जाएगी।
मान्यता के अनुसार इस दिन भक्त भगवान शिव की पूजा, व्रत आदि करके उनका आर्शीवाद पा सकते हैं और साथ ही उन्हें प्रसन्न कर अपनी मनोकामना की पूर्ति करवा सकते हैं। इस दिन शिव भक्त उपवास रखकर, दिनभर भगवान शिव और माता पार्वती की अराधना करते हैं।