11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पितृ पक्ष में इस पौधें को लगाने से प्रसन्न हो जाती हैं पूर्वजों की आत्मा

पितृ पक्ष में इस पौधें को लगाने से प्रसन्न हो जाती हैं पूर्वजों की आत्मा

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Sep 22, 2018

pitro ki mukti ke upay

पितृ पक्ष में इस पौधें को लगाने से प्रसन्न हो जाती हैं पूर्वजों की आत्मा

कहा जाता है कि श्राद्ध पक्ष में पितर अपनी संतानों के बीच पृथ्वी लोक पर आते हैं, और संताने भी अपने पित्रों के निमित्त अपनी सामर्थ्य के अनुसार श्राद्ध कर्म, दान पुण्य जैसे अनेक छोटे बड़े कर्म श्रद्धापूर्वक करते ही हैं । लेकिन इन सबके अलावा भी एक ऐसा भी महान कर्म है जिसे करने से पितर अति प्रसन्न हो जाते हैं । शास्त्रों के अनुसार अगर पितृपक्ष या पितरों की पुण्य तिथि पर संताने अपने पूर्वजों की याद में देव वृक्ष पीपल का पेड़ लगाते है तो पितर अति प्रसन्न हो जाते हैं । जाने पीपल वृक्ष को लगाने से पितर किस प्रकार प्रसन्न हो जाते हैं ।

पीपल वृक्ष को देव वृक्ष भी कहा जाता हैं, क्योंकि इसमें भगवान विष्णु जी वास करते हैं ऐसी मान्यता हैं, साथ ही ऐसा भी कहा जाता हैं की पित्रों का निवास स्थान भी इसी पर होता है, और वहीं से श्राद्ध की तिथियों के अनुसार अपने परिजनों के पास सुक्ष्म रूप से जाते हैं, और पितरों के निमित्त निकाले गए अन्न को ग्रहण करके प्राणवायु के रूप में पीपल पर लौट आते हैं । इसलिए कहा जाता हैं कि अपने पित्रों की याद में किसी मंदिर या अन्यत्र कही पवित्र स्थान पर पीपल का पेड़ लगाना चाहिए, क्योंकि पीपल वृक्षों की आयु सैकड़ों वर्षों की होती है, इसलिए इस पेड़ को लगाने से पितरों का आशीर्वाद भी चिरकाल तक अपनी संतोनों और संतानों की संतानों को मिलते रहता हैं जिससे वे जीवन में फलते फूलते हैं ।

शास्त्रों में तो यहां तक कहा गया हैं कि पितृपक्ष में पीपल, बरगद का पौधा लगाने से पितर अति प्रसन्न होकर संतानों की हर इच्छाएं पूरी करते हैं, और अगर ‘मृत्यु के बाद के सभी क्रियाकर्म पीपल वृक्ष के नीचे किये जाते है तो उन्हें मोक्ष मिल ही जाता है । अगर तर्पण में तुलसी का प्रयोग किया जाता है कि इससे पितृ संतुष्ट हो जाते हैं । शास्त्रों में वृक्षों के अनुसार ग्रहों का प्रभाव रहता है । इसलिए ग्रहों के अनुसार उस वृक्ष की लकड़ी से पूजन करने से पितरों का आशीर्वाद जल्दी मिलता है ।

ग्रहों के अनुसार वृक्ष इस प्रकार हैं- मदार में सूर्य, पलाश में चंद्रमा, खैर में शनि, चिचड़ा में बुध, पीपल में बृहस्पति, गूलर में शुक्र, दूब में राहु और कुश में केतु का प्रभाव होता है । मनुष्यों की तरह पेड़-पौधों में भी जीव का वास होता है, इसलिए तो देहत्याग के बाद पीपल के पेड़ पर पितरों को जल देने के लिए घंट बांधते हैं ।

शास्त्रोंक्त ऐसा विधान है कि पितृपक्ष में पितरों को पिंडदान के बाद एक पौधा पीपल, बरगद या आम का पौधा जरूर लगाना चाहिए, क्योंकि जब उस पौध को लगाने के बाद जब जल दिया जाता हैं तो वह जल पितरों को मिलता है, और उसे ग्रहण कर वे तृप्त हो जाते हैं । इसलिए तो शास्त्रों में एक वृक्ष दस पुत्र के समान माना गया है ।