25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें कुंडली में राहु का खेल, कैसे नहीं मिलने देता यश, मान-सम्मान, प्रतिष्ठा और धन दौलत

राहु दोष के अशुभ प्रभाव से बचाएगा यह उपाय

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Apr 22, 2020

new_2.png

समाज में रहने वाले हर छोटे बड़े व्यक्ति की कामना होती है कि जिस समाज में वह रहता है वहां से उसको मान-सम्मान, यश कीर्ति, प्रतिष्ठा और भरपूर धन भी मिलता रहे। लेकिन ऐसा हर किसी के लिए कहां संभव हो पाता है। ज्योतिष विद्या के अनुसार, इसका एक कारण व्यक्ति की कुंडली में राहु ग्रह की अशुभ दशा भी होती है जिस कारण उसे जीवन में मान-सम्मान, धन वैभव अनेक प्रयास के बाद भी नहीं मिल पाता है। जानें राहु की अशुभ दशा से बचने के सरल उपाय।

अगर आप साईं भक्त है और साईं चालीसा पड़ते समय करते हैं ये गलती तो सावधान!

कहा जाता है कि किसी जातक की कुंडली में राहु ग्रह अशुभ प्रभाव डालता है तो जातक को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र में अशुभ कहा जाने वाले राहु ग्रह के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए कई उपाय बताए गए है। अगर इन उपायों को सही तरीके से किया जाय तो राहु का अशुभ दोष समाप्त हो जाता है। ज्योतिष के अनुसार कुज वत केतु, शनिवत राहु। यानी मंगल की तरह केतु और शनि की तरह राहु प्रभाव देता है। राहु और केतु को अलग-अलग नहीं माना जाता। ये दोनों एक दूसरे से 180 अंश की दूरी पर या कुंडली में आमने-सामने ही होते हैं।

अगर किसी जातक की कुंडली में शुभ स्थान पर राहु हो, तो वह जातक को जीवन में यश, मान, प्रतिष्ठा, धन दौलत सब कुछ देता है और अगर यह कुंडली में अशुभ हो जाए तो जातक को हजार प्रयास के बाद भी असफलता और परेशानियां ही मिलती है। राहु के अशुभ होने पर जीवन में तमाम तरह की परेशानियां, कष्ट आती है और जीवन कष्टमय हो जाता है।

राहु के अशुभ प्रभाव को कम करने के अचुक उपाय-

1- नहाने के जल पानी में शुद्ध चंदन का इत्र डालकर स्नान करने से राहु शुभ असर देने लगता है।

2- प्रत्येक सोमवार को किसी प्राचीन शिवलिंग पर गंगाजल मिला जल चढ़ाने से कुंडली का राहु दोष कम होने लगता है।

3- हर शनिवार पीपल के पेड़ पर और शनि देव को जल चढ़ाने से भी राहु का अशुभ प्रभाव कम होता है।

4- प्रतिदिन राहुकाल के समय “ऊँ रां राहुवे नम:” मंत्र का 108 बार स्फटिक की माला से जप करने पर शीघ्र ही राहु का अशुभ दोष खत्म हो जाता है।

5- राहु के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए काली वस्तुओं, जेसै काले कपड़े, काला उड़द आदि का दान अवश्य करें।

**************