
सप्ताह के सातों दिन इस समय किए गए शुभ कार्य में आती ही है बाधा, पढ़ें पूरी खबर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सप्ताह के दिनों में, दिन में कुछ घड़ी (पल) के लिए ऐसा समय आता है, जिसमें किए गए कोई भी शुभकार्य सफल नहीं हो पाते। ऐसी मान्यता है कि इस अवधि में गलती से भी शुभ कार्यों को नहीं करना चाहिए, उन्हें कुछ समय के लिए रोक देना चाहिए, नहीं तो इस समय किए कामों में सफलता बहुत कम मिलने की उम्मीद रहती। जानें दिन में किस समय शुभ कार्य नहीं करना चाहिए।
कुछ लोगों को यह कहते सुना जाता है कि हम किसी भी कार्य को पूरी मेहनत और ऊर्जा के साथ करने पर भी उसमें सफलता नहीं मिल पाती। ज्योतिष के अनुसार, यह सब इसलिए होता कि उक्त कार्य को शुभ मुहूर्त में नहीं किया गया या फिर वह काम राहुकाल में किया गया हो। राहुकाल में किए गए कार्यों में हमेशा असफलता ही प्राप्त होती है और उन कार्यों के विपरित परिणाम भी मिलते हैं।
राहुकाल में शुभकार्य वर्जित
राहुकाल का समय क्रूर ग्रह राहु के नाम से हैं जो एक पाप ग्रह माना गया है। इसलिए राहुकाल में जो भी कार्य किये जाते हैं वे कार्य पाप ग्रस्त होकर असफल हो जाते हैं। इसलिए भूलकर भी राहुकाल में कोई भी शुभ कार्य नहीं करने की सलाह ज्योतिष शास्त्र में दी गई।
ज्योतिषिय गणना के अनुसार, यह काल कभी सुबह, कभी दोपहर तो कभी शाम के समय आता है। लेकिन हमेशा सूर्योदय और सूर्यास्त के बीच में ही पड़ता है। राहुकाल की अवधि दिन (सूर्योदय से सूर्यास्त तक के समय) के आठवें भाग के बराबर होती है। यानि की राहुकाल का समय कुल डेढ़ घंटा का होता है।
सप्ताह के 7 दिन इस समय होता राहू काल
1- रविवार के दिन शाम 4 बजकर 30 से 6 बजे तक।
2- सोमवार के दिन दूसरा भाग यानि की सुबह 7 बजकर 30 मिनट से सुबह 9 बजे तक।
3- मंगलवार के दिन दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक।
4- बुधवार के दिन दोपहर 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक।
5- गुरुवार के दिन दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक का समय यानि की दिन का छठा भाग राहुकाल होता है।
6- शुक्रवार के दिन चौथा भाग यानि की सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजे तक का समय राहुकाल होता है।
7- शनिवार के दिन सुबह 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक का समय राहुकाल होता है।
**************
Published on:
04 May 2020 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
