साईं बाबा के चमत्कार अक्सर दिखाई या सुनाई पड़ते हैं, कभी-कभी सांईनाथ मंदिर की मूर्ति में अपने भक्तों को चमत्कार दिखाते हैं तो कभी अपनी कृपा करके। लेकिन इस बार साईं बाबा का अलग ही चमत्कारी देखने को मिला जिसने भी देखा दंग रह गया और लगातार देखता ही रही।