
साईंनाथ भगवान बड़े ही दयालु माने जाते हैं। अगर आप बाबा साई नाथ को भगवान रूप में मानते हो और उनके साक्षात दर्शन एवं उनकी कृपा का चमत्कार तुंरत देखना चाहते हैं तो गुरूवार जरूर करे इस स्तुति का पाठ। जानकार साईं भक्तों के अनुसार इस साईं स्तुति का पाठ लगातार 7 गुरुवार तक श्रद्धापूर्वक करने से पाठ करने वाले भक्त की सारी इच्छाएं पूरी हो जाती है और साईं कृपा के चमत्कार तुरंत ही दिखाई देने लगते हैं।
साईं बाबा स्तुति
जो शिरडी में आएगा, आपद दूर भगाएगा।
चढ़े समाधि की सीढ़ी पर, पैर तले दुख की पीढ़ी पर।
त्याग शरीर चला जाऊंगा, भक्त हेतु दौड़ा आऊंगा।
मन में रखना दृढ़ विश्वास, करे समाधि पूरी आस।
मेरी शरण आ खाली जाए, हो तो कोई मुझे बताए।
जैसा भाव रहा जिस जन का, वैसा रूप हुआ मेरे मन का।
भार तुम्हारा मुझ पर होगा, वचन न मेरा झूठा होगा।
आ सहायता लो भरपूर, जो मांगा वो नहीं है दूर।
मुझमें लीन वचन मन काया , उसका ऋण न कभी चुकाया।
धन्य धन्य व भक्त अनन्य , मेरी शरण तज जिसे न अन्य।
साईं स्तुति के पाठ से पहले करें यह उपाय
जो साईं भक्त साईं बाबा कृपा पाना और उनके दर्शन करना चाहते हैं, तो गुरुवार के दिन किसी भी साई मंदिर में जाकर या फिर अपने घर के ही पूजा स्थल पर एक पीले कागज पर लाल रंग के पेन से साईं बाबा की इस स्तुति को लिखें। लिखने के बाद उस कागज को कुछ देर के लिए साई बाबा के चरणों में रख दें। अब हाथ जोड़कर उपरोक्त स्तुति का श्रद्धा और सबुरी के भाव से पाठ करें।
स्तुति का पाठ पूरा होने के बाद अब उस स्तुति लिखे पीले कागज को अपने साथ घर ले आयें एवं उसे अपने पूजा स्थल, शयन कक्ष या फिर अपने कार्य स्थल पर लगा दें। साईं भक्ति के जानकार कहते हैं कि ये उपाय इतना शक्तिशाली है कि इसके तुरंत ही चमत्कार दिखाई देने लगते हैं। प्रसन्न होकर भगवान साईं नाथ आपकी हर एक मनोकामना को पूर्ण कर देते हैं।
*********
Updated on:
27 Nov 2019 01:27 pm
Published on:
27 Nov 2019 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
