27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संत वसंत विजय अब आचार्य वसंत विजयानंद गिरि

बेंगलूरु. माघ मास की पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज के कुंभ मेले में पार्श्व पद्मावती शक्ति पीठ, कृष्णगिरी के प्रमुख संत वसंत विजय को पंच दशनाम जूना अखाड़े के परमहंस परिव्राजकाचार्य नियुक्त किया गया। इसके साथ ही उनका नया नाम आचार्य वसंत विजयानंद गिरि के नाम घोषित किया गया। जयकारों व वेद मंत्रों के उच्चारण […]

less than 1 minute read
Google source verification

बेंगलूरु.

माघ मास की पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज के कुंभ मेले में पार्श्व पद्मावती शक्ति पीठ, कृष्णगिरी के प्रमुख संत वसंत विजय को पंच दशनाम जूना अखाड़े के परमहंस परिव्राजकाचार्य नियुक्त किया गया। इसके साथ ही उनका नया नाम आचार्य वसंत विजयानंद गिरि के नाम घोषित किया गया। जयकारों व वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ जगद्गुरु पद पर अभिषेक आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने किया।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के मंत्री संत हरिगिरि, अखिल भारतीय प्रवक्ता संत नारायण गिरी की मौजूदगी में आयोजित पदारोहण समारोह में 25 विद्वान पंडितों ने वेद मंत्रों के उच्चारण के के साथ अभिषेक, पूजन यज्ञ आदि विधि विधान में सहयोग किया। इस दौरान हर-हर महादेव की जयकारे से पूरा वातावरण गूंज उठा। कार्यक्रम में अखाड़े से जुड़े अनेक महामंडलेश्वर एवं संतों ने अपने-अपने विचार रखे।