Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस उपाय से निःसंतानों को श्रेष्ठ और मनचाही संतान होती है प्राप्त

इस उपाय के बाद अवश्य पूरी होगी संतान सुख की कामना

2 min read
Google source verification

image

Shyam Kishor

May 16, 2020

इस उपाय से निःसंतानों को श्रेष्ठ और मनचाही संतान होती है प्राप्त

इस उपाय से निःसंतानों को श्रेष्ठ और मनचाही संतान होती है प्राप्त

यदि किसी परिवार में संतान सुख, मनचाही श्रेष्ठ व संस्कारित संतान की कामना हो तो ये उपाय जरूर करें। साथ ही अगर किसी को संतान प्राप्ति में समस्या आ रही हो, तो शास्त्रों में बताएं ये उपाय जरूर करें। ईश्वर की कृपा से संतान संबंधित सभी परेशानी इस उपाय के बाद खत्म हो सकती है।

जानें घर के आंगन में केवल दीपक जलाने से कैसे होती है धन आवक में वृद्धि

संतान की कामना वाले स्त्री-पुरुष करें ये उपाय-

- दंपति को गुरुवार का व्रत रखकर पीले वस्त्र धारण करें, पीली वस्तुओं का दान करें यथासंभव पीला भोजन ही करें।

- माता बनने की इच्छुक महिला को चाहिए गुरुवार के दिन गेंहू के आटे की 2 मोटी लोई बनाकर उसमें भीगी चने की दाल और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर नियमपूर्वक गाय को खिलाएं।

- उत्तम संस्कारित संतान के लिए शुक्ल पक्ष में किसी भी दिन बरगद के पत्ते को धोकर साफ करके उस पर कुंकुम से स्वस्तिक बनाकर उस पर थोड़े से चावल और एक सुपारी रखकर सूर्यास्त से पहले किसी मंदिर में अर्पित कर दें और प्रभु से संतान का वरदान देने के लिए प्रार्थना करें निश्चय ही संतान की प्राप्ति होगी।

- पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में आम की जड़ को लाकर उसे दूध में घिसकर स्त्री को पिलाएं यह सिद्ध एंवम परीक्षित प्रयोग है।

- उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में नीम की जड़ लाकर सदैव अपने पास रखने से निसंतान दम्पति को संतान सुख अवश्य प्राप्त होता है।

- नींबू की जड़ को दूध में पीसकर उसमे शुद्ध देशी घी मिला कर सेवन करने से पुत्र प्राप्ति की संभावना बड़ जाती है।

- यदि विवाह के दस या बारह वर्ष बाद भी संतान न हो, तो मदार की जड़ को शुक्रवार को उखाड़ लें। उसे कमर में बांधने से स्त्री अवश्य ही गर्भवती हो जाएगी।

- यदि बार-बार गर्भपात होता है, तो शुक्रवार के दिन एक गोमती चक्र लाल वस्त्र में सिलकर गर्भवती महिला के कमर पर बांध दें। गर्भपात नहीं होगा।

- जिन स्त्रियों के सिर्फ कन्या ही होती है, उन्हें शुक्र मुक्ता पहना दी जाये, तो एक वर्ष के अंदर ही पुत्र-रत्न की प्राप्ति होगी।

- यदि बच्चे न होते हों या होते ही मर जाते हों, तो मंगलवार के दिन मिट्टी की हांडी में शहद भरकर श्मशान में दबायें।

****************