5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्रि के दिनों में महिलाएं भूलकर भी ना करें ये काम, नहीं तो आदिशक्ति हो जाएंगी नाराज

नवरात्रि में अगर आप भी माता रानी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो कुछ नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है

2 min read
Google source verification
shardiya navratri 2019

29 सितंबर ( रविवार ) से नवरात्रि के शुभ दिन शुरू होने वाले हैं। इन दिनों में लोग अपने-अपने घरों में कलश स्थापना करते हैं और 9 दिन तक माता रानी की उपासना करते हैं। नवरात्रि के दौरान माता रानी की पूजा विधि विधान से किया जाता है। आदिशक्ति की पूजा को लेकर कई नियम है, जिन्हें पालन करना बहुत ही जरूरी है।

नवरात्रि में अगर आप भी माता रानी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो इन नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है, खासकर महिलाओं को। अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपके जीवन में परेशानियां उत्पन्न हो सकती है। आइये जानते हैं कि महिलाओं के नवरात्रि के दिनों में किन कामों को करने से बचना चाहिए...

नवरात्रि में अगर आप घर में कलश स्थापना कर रहे हैं तो उसके बाद 9 दिन तक अपने घर को खाली ना छोड़ें। अगर कहीं जाने का अचानक प्लान हो गया, तब भी घर का एक सदस्य को घर में छोड़ कर जाएं।

नवरात्रि में माता रानी की 9 दिनों तक विशेष पूजा अर्चना की जाती है। इस दौरान आप सात्विक भोजन ग्रहण करें। जो लोग व्रत रखते हैं, वे नवरात्रि के दौरान दिन के समय बिल्कुल ना सोएं।

नवरात्रि के दौरान किसी महिला मासिक धर्म है, तो इस दौरान वे माता रानी की पूजा ना करें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मासिक धर्म के 7 दिन तक पूजा करने की मनाही है।