
अगर आपकी शादी नहीं हो रही है और आप किसी अच्छे जीवनसाथी के साथ का सपना देखते हैं तो भगवान शिव आपकी सहायता कर सकते हैं। जी हां, भगवान शिव और पार्वती को दुनिया की सबसे सुखी जोड़ी माना जाता है। उनकी आराधना से न केवल लड़कियों वरन लड़कों को भी जीवनसाथी के रूप में अपना मनपसंद साथी मिल सकता है। जानिए ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में
गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित रामचरितमानस में शिव-पार्वती विवाह के प्रसंग को रोजाना पढ़ने से मनचाहे साथी के साथ ही विवाह होता है। इस उपाय में आपको न पूजा करनी है, न पाठ करना है और न ही कोई दूसरा टोना या टोटका। बस सच्ची श्रद्धा और भक्ति के साथ शिव-पार्वती का विवाह प्रसंग नियमित रूप से पढ़कर भगवान से प्रार्थना करें कि हे प्रभु हमें भी आपकी ही तरह का जीवनसाथी मिले जो उम्र भर साथ दे सकें।
शिव का रूद्राभिषेक
यदि संभव हो तो किसी निकट के शिवमंदिर में जाकर रुद्राभिषेक करवाएं। यह रूद्राभिषेक 5 फलों के जूस से किया जाता है। इस उपाय से सिर्फ विवाह ही नहीं होता वरन व्यक्ति पर आने वाले आकस्मिक संकट भी पलक झपकते टल जाते हैं।
शिव के महामंत्र का जप करें
शिव के मंदिर में बैठकर ॐ नम: शिवाय मंत्र का रुद्राक्ष की माला रोजाना 11 माला (1100 बार) जप करें। इसके प्रभाव से प्रत्येक मनोकामना पूर्ण होती है। इसका प्रभाव भी तुरंत ही देखने को मिलता है।
Published on:
17 Jan 2021 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
