19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवलिंग पर चढ़ाया प्रसाद घर ले जाना चाहिए या नहीं, शिव पुराण से जानें शिवजी का प्रसाद खाने का नियम

Shivling par chadha prasad: शिवलिंग पर चढ़ाए प्रसाद को लेकर कोई कंफ्यूजन है तो जानें इसका जवाब, शिव पुराण में इसको लेकर एक कहानी है, जिससे जानें शिवलिंग पर चढ़ाया प्रसाद खाएं या नहीं और इसका नियम क्या है (shiv prasad ki kahani) ..

2 min read
Google source verification
Shivling par chadha prasad khaye ya nahin

शिवलिंग पर चढ़ाया प्रसाद घर ले जाना चाहिए या नहीं, शिव पुराण से जानें शिवजी का प्रसाद खाने का नियम

Shivling Par Chadha Prasad : सावन का महीना शुरू होने वाला है और इस महीने में शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व है। इस समय भक्त शिवलिंग पर प्रसाद भी चढ़ाते हैं, लेकिन कई लोगों में कंफ्यूजन होता है कि शिवलिंग पर चढ़ाया भोग प्रसाद घर ले जाया जाना चाहिए या नहीं और शिव जी पर चढ़ाए प्रसाद का क्या करना चाहिए।

शिव पुराण का नियम, जानें प्रसाद खाएं या नहीं

शिव पुराण के अनुसार शिवलिंग पर प्रसाद चढ़ाने से सभी पापों का अंत हो जाता है और इससे बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है। इससे जीवन में दिव्यता का संचार होता है। इसको लेकर एक कथा बताई जाती है कथा के अनुसार भगवान शिव के मुंह से चंडेश्वर नामक गण प्रकट हुआ था। शिवजी के चंडेश्वर को भूत-प्रेतों का प्रधान बना दिया। साथ ही भगवान ने शिवलिंग पर चढ़ाए प्रसाद पर इसको अधिकार दे दिया। मान्यता है कि शिवलिंग का प्रसाद खाना चंडेश्वर यानी भूतों का खाना खाने जैसा माना गया है। इसलिए मनुष्यों को यह नहीं खाना चाहिए।


हालांकि कई विद्वान इससे अलग मत रखते हैं, उनका कहना है कि कुछ खास तरह के शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद ही नहीं खाना चाहिए, बाकी पर चढ़ा प्रसाद खा सकते हैं। अगर आप भी शिवलिंग पर चढ़ा हुआ प्रसाद खाते हैं या घर ले जाते हैं तो नियमों का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है।

ये भी पढ़ेंः

Sawan Shivratri: 43 मिनट है सावन शिवरात्रि में निशिता काल का समय , जानें कब है शिवरात्रि, व्रत विधि और क्या है व्रत पारण समय

किस शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद न खाएं

विद्वानों के अनुसार सभी शिवलिंग पर चढ़ा गया प्रसाद चंडेश्वर का भाग नहीं माना जाता है। आमतौर पर साधारण पत्थर, चीनी मिट्टी और मिट्टी से बने शिवलिंग का प्रसाद नहीं खाना चाहिए। इस तरह के शिवलिंग पर चढ़े हुए प्रसाद को खाने की बजाय नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए।

खा सकते हैं इस शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद

धार्मिक ग्रंथों और विद्वानों के अनुसार तांबे, सोने, चांदी आदि धातुओं से बने शिवलिंग पर चढ़ा हुआ प्रसाद खाया जा सकता है। पारद शिवलिंग पर भी प्रसाद चढ़ाने के बाद खा सकते हैं और घर भी ले जा सकते हैं। इन धातुओं से बने शिवलिंग का प्रसाद खाने से किसी भी प्रकार का कोई दोष नहीं लगता है।

ये भी पढ़ेंः

Sawan 2024: 72 साल बाद सावन में बन रहा ये दुर्लभ योग, 3 राशियों को मिलेगा महादेव का विशेष आशीर्वाद