5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Somwar Ke Upay: सोमवार को करें श्रीरामचरितमानस का उपाय, सामने दिखेगा चमत्कार

Somwar Ke Upay: तुलसीदासजी की श्रीरामचरितमानस में सोमवार का एक उपाय बहुत ही सरल और आसान है। इसमें गलती होने पर दोष नहीं लगता है।

2 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Nov 27, 2022

shriramchritmanas_effects_on_monday.jpg

Sriramcharitmanas Effects: भगवान श्रीराम और भगवान शिव के संदर्भ में आपने कई बातें सुनी व पढ़ी भी होंगी। एक ओर जहां श्रीराम भगवान शिव को अपना इश्वर मानते हैं तो वहीं भगवान शिव श्रीराम को अपना आराध्य मानते हैं। ऐसे में सप्ताह के सोमवार का दिन जो भगवान शिव की अराधना का विशेष दिन माना जाता है। इस दिन भगवान राम की श्रीचरितमानस का भी विशेष महत्व है।

इस कारण सोमवार के दिन श्रीचरितमानस के एक विशेष उपाय के संबंध में विभिन्न जानकार बताते है। वैसे तो इस दिन श्रीचरितमानस से जुड़े कई उपाय हैं जिनसे बिगड़े काम भी बन जाते हैं।

वहीं इनमें से एक उपाय के संबंध में माना जाता है कि यदि किसी युवा का विवाह न हो रहा हो और वह अपने लिए योग्य जीवनसाथी ढूंढ रहा हो। जबकि युवा के माता-पिता भी उनके लिए परेशान हो रहे हैं। तो इस समस्या के निजाद का तुलसीदासजी ने श्रीरामचरितमानस में भी एक उपाय का वर्णन किया है।

यह उपाय अत्यंत सरल और आसान है। इस सोमवार के उपाय (Somwar Ke Upay) में गलती हो जाए, तो भी पाप नहीं लगता है। इसलिए ज्योतिष के जानकार भी इस उपाय को बताते हैं। ज्योतिष के अनुसार श्रीरामचरितमानस का यह टोटका जन्मकुंडली में मांगलिक दोष, कालसर्पदोष तथा अन्य दोष दूर कर देता है। जानिए इस उपाय के बारे में...

सोमवार से शुरू करें यह उपाय (Sriramcharitmanas Effects on monday)
श्रीरामचरितमानस का यह उपाय बहुत ही सीधा है। किसी विद्वान पंडित से मुहूर्त निकलवा लें। उस मुहूर्त में आप अपने घर के ही पूजास्थल पर या निकट के किसी शिव मंदिर में जाकर गणेशजी, भगवान शिव-पार्वती तथा हनुमानजी सहित पूरे राम दरबार की पूजा करें। भगवान के आगे देसी घी का दीपक जलाएं। उन्हें यथाशक्ति पुष्प, माला आदि अर्पित करें।

इसके बाद वहीं पर एक स्वच्छ आसन पर बैठकर श्रीरामचरितमानस को प्रणाम करें। इस पुस्तक में दिए गए शिव-पार्वती विवाह के प्रसंग को पूरी लय के साथ पढ़ें। यदि आपको पढ़ना नहीं आता तो किसी पंडित से सीख सकते हैं। माना जाता है कि इस उपाय को रोजाना लगातार 90 दिनों तक करने से जातक को मनपसंद जीवनसाथी मिलता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस उपाय में कोई गलती हो जाए तो भी किसी तरह की परेशानी नहीं होती है।

बिगड़े काम बनाने के लिए रामचरितमानस का उपाय (Ramcharit Manas ke Upay)
इसके अलावा यदि काफी प्रयासों के बाद भी आपके सभी काम बिगड़ रहे हैं, तो इसके लिए भी श्रीरामचरितमानस में उपाय है। इसके लिए सुंदर कांड का पाठ करना होगा। किसी शुभ मुहूर्त में आप सुबह के समय भगवान राम-सीता-लक्ष्मण और शिव परिवार की पूजा करें। इसके बाद हनुमानजी की पूजा कर उनसे आशीर्वाद लें। उन्हें दीपक, माला, पुष्प आदि अर्पित करें। फिर वहीं बैठकर अगले 90 दिनों तक रोजाना सुंदर कांड का पाठ करें। अंत में हनुमानजी की आरती उतारें। माना जाता है कि इस तरह जातक की बड़ी से बड़ी समस्या दूर हो जाती है।