
आज तक आपने लोगों को मंदिरों में अपने घर की सुख समृद्धि और शांति के लिए पूजा पाठ करते तो देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई ऐसा मंदिर भी जहां दर्शन मात्र से प्रेमी मिल जाता है। नहीं ना! तो आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारें में बताने जा रहे हैं, जहां पर जाने मात्र से प्रेमी मिल जाता है। यह मंदिर कहीं और नहीं, बल्कि राजस्थान के जोधपुर में स्थित है। कहते हैं राजस्थान के जोधपुर में इश्किया गणेश जी का मंदिर हैं, जहां लोग अपने प्रेमी को पाने के लिए पूजा—पाठ करते हैं। यह मंदिर 100 साल से भी ज्यादा पुराना है।
वैसे तो अक्सर युवा जोड़े अपने प्यार का इजहार करने के लिए वैलेंटाइन डे का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। लेकिन जोधपुर में वैलेंटाइन डे मनाने का एक अलग ही तरीका है। यहां भगवान गणेश के दर्शन करने मात्र से आपको मिल जाएगा अपना प्यार। भगवान गणेश के इस मंदिर का नाम इश्किया गणेश मंदिर। जहां पर प्रेमी युगल की हर बुधवार को दर्शन पाने के लिए भीड़ जुटती है। वे यहां गणेश के चरणों में अपने प्यार को पाने की मुराद लगाते हैं और उन्हें उनका प्यार मिल भी जाता है।
यहां केवल वे जोड़े आते हैं, जिन्होंने शादी नहीं की होती है। मोबाइल, व्हाट्सएप, फेसबुक और सोशल मीडिया के इस युग में अब भी बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं। साथ ही भगवान गणेश के सामने अपनी मुराद मांगते हैं। मुराद पूरी होने पर भी लोग यहां भगवान गणेश का शुक्रिया करने पहुंचते हैं।
Published on:
05 Nov 2020 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
