26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

career astro tips: मनचाही नौकरी के लिए पहने ये रत्न, मिलेगी तरक्की, सफलता के 100% चांस

रत्न शस्त्री सुनील सोनी कहते हैं कि रत्न धारण करना इस बात पर भी निर्भर करता है कि करियर के हिसाब से आपके लिए कौन सा रत्न सही रहेगा और आप किस क्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं। हर प्रोफेशन के लिए अलग रत्न धारण करना चाहिए। तो चलिए पढ़ते हैं कौन से प्रोफशन में कॅरियर बनाने के लिए कौन सा रत्न धारण करना चाहिए?

3 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Jan 16, 2023

manchahi_naukri_ke_liye_expert_ki_salah_par_pehne_ye_ratn.jpg

हर कोई चाहता है कि उसे अपनी मनचाही या मनपसंद नौकरी मिल जाए। वहीं नौकरी भी ऐसी कि मेहनत करें तो तरक्की भी मिले। अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं, लेकिन काफी हाथ-पैर मारने के बाद भी आपको पसंद की नौकरी या नौकरी में प्रमोशन और सफलता नहीं मिल पा रही है, तो पत्रिका.कॉम आपको बता रहा है ऐसे ही ज्योतिषीय उपाय, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी मनपसंद नौकरी के मार्ग खोल सकते हैं। लेकिन हां इन उपायों के साथ ही आपको पूरी ईमानदारी और लगन के साथ उस क्षेत्र में अपनी पूरी तैयारी भी करनी चाहिए। रत्न शस्त्री सुनील सोनी कहते हैं कि रत्न धारण करना इस बात पर भी निर्भर करता है कि करियर के हिसाब से आपके लिए कौन सा रत्न सही रहेगा और आप किस क्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं। हर प्रोफेशन के लिए अलग रत्न धारण करना चाहिए। तो चलिए पढ़ते हैं कौन से प्रोफशन में कॅरियर बनाने के लिए कौन सा रत्न धारण करना चाहिए?

पुखराज
पुखराज को देव गुरु बृहस्पति का रत्न माना गया है। इसे पहनने से बृहस्पति मजबूत होता है। यदि आप प्रशासनिक क्षेत्र में, राजनीति में, उच्च प्रशासनिक क्षेत्र में जाना चाहते हैं या फिर एक सफल न्यायाधीश के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं, तो आपको पुखराज पहनना चाहिए।

ये भी पढ़ें: कॅरियर बना देते हैं ये रत्न, बनने लगते हैं बिगड़े काम

ये भी पढ़ें: घर में बरकत देने वाले ये पौधे लगाने से पहले जान ले जरूरी बातें, चमक जाएगी आपकी किस्मत

सूर्य रत्न माणिक्य
माणिक्य पहनने से आपका सूर्य मजबूत होता है। क्योंकि माणिक्य सूर्य का रत्न है। इसे धारण करने से आपके साहस में वृद्धि होती है। आप प्रशासनिक क्षेत्र में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो, आपको माणिक्य धारण करना चाहिए।


मंगल का रत्न मूंगा

मूंगा को मंगल ग्रह का रत्न माना गया है। इसे मंगल के दिन धारण कर सकते हैं। जो लोग पुलिस या फौज में जाना चाहते हैं या फिर जाने की तैयारी कर रहें हैं, उन्हें मूंगा धारण करने की सलाह दी जाती है।


ये भी पढ़ें:
अपनी राशि के हिसाब से पहने ये रत्न, रातों-रात जाग उठेगा सोया भाग्य

ये भी पढ़ें: नए साल में घर में ले आएं ये चीजें, चुम्बक की तरह खिंचा चला आएगा पैसा

पन्ना के गहने
जब आप पन्ना धारण करते हैं, तो आप महसूस करेंगे की आपकी याददाश्त सुधरने लगी है। वहीं अगर आप बैंकिंग, इनकम टैक्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट, डॉक्टर आदि क्षेत्रों में जाना चाहते हैं तो आपको पन्ना धारण करना चाहिए। सरकारी नौकरी में तरक्की पाने के लिए माणिक और पन्ना पहनना अच्छा रहता है।

ओपल है शुक्र ग्रह का रत्न
ओपल पहनने से आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है। जो लोग फिल्म जगत में कॅरियर बनना चाहते हैं, अभिनेता, प्रड्यूसर, गायक, डायरेक्टर बनना चाहते हैं उन्हेंओपल रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़ें:आपका चेहरा खोल देता है आपके सारे राज, समुद्रशास्त्र के मुताबिक गोल चेहरे वाले होते हैं खुशमिजाज

ये भी पढ़ें:Videsh Yatra Yoga In Kundli जन्मकुंडली में ग्रहों की स्थिति बनाती है विदेश यात्रा के योग, अपनी कुंडली देख जानें आप कहां जाने वाले हैं

नीलम रत्न बनाता है बिजनेसमेन
जो लोग मशीनों, तेल, पेट्रोल, डीजल या लोहे से जुड़ी चीजों का बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि व्यापार में तरक्की के लिए नीलम धारण करना चाहिए। नीलम शनि ग्रह का रत्न माना गया है। इसे पहनने से आप अपनी पसंद के व्यापार में अपना सुनहरा भविष्य पा सकते हैं।

गोमेद रत्न से बनेंगे वकील
गोमेद धारण करने से राजनीति, वकालत आदि क्षेत्रों में सफलता हासिल होती है। लेकिन यहां हम आपको सतर्क भी कर रहे हैं किसी भी रत्न को धारण करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें: Astro Tips माघ के इस महीने में तिल के ये उपाय हैं बेहद फायदेमंद, बुरे समय से जल्द मिलेगा छुटकारा

ये भी पढ़ें: Vastu Tips to get success in career : तांबे का सूरज दिलाता है कॅरियर में ग्रोथ, धन-सम्पत्ति के साथ ही मिलती है शोहरत भी