
हर कोई चाहता है कि उसे अपनी मनचाही या मनपसंद नौकरी मिल जाए। वहीं नौकरी भी ऐसी कि मेहनत करें तो तरक्की भी मिले। अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं, लेकिन काफी हाथ-पैर मारने के बाद भी आपको पसंद की नौकरी या नौकरी में प्रमोशन और सफलता नहीं मिल पा रही है, तो पत्रिका.कॉम आपको बता रहा है ऐसे ही ज्योतिषीय उपाय, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी मनपसंद नौकरी के मार्ग खोल सकते हैं। लेकिन हां इन उपायों के साथ ही आपको पूरी ईमानदारी और लगन के साथ उस क्षेत्र में अपनी पूरी तैयारी भी करनी चाहिए। रत्न शस्त्री सुनील सोनी कहते हैं कि रत्न धारण करना इस बात पर भी निर्भर करता है कि करियर के हिसाब से आपके लिए कौन सा रत्न सही रहेगा और आप किस क्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं। हर प्रोफेशन के लिए अलग रत्न धारण करना चाहिए। तो चलिए पढ़ते हैं कौन से प्रोफशन में कॅरियर बनाने के लिए कौन सा रत्न धारण करना चाहिए?
पुखराज
पुखराज को देव गुरु बृहस्पति का रत्न माना गया है। इसे पहनने से बृहस्पति मजबूत होता है। यदि आप प्रशासनिक क्षेत्र में, राजनीति में, उच्च प्रशासनिक क्षेत्र में जाना चाहते हैं या फिर एक सफल न्यायाधीश के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं, तो आपको पुखराज पहनना चाहिए।
सूर्य रत्न माणिक्य
माणिक्य पहनने से आपका सूर्य मजबूत होता है। क्योंकि माणिक्य सूर्य का रत्न है। इसे धारण करने से आपके साहस में वृद्धि होती है। आप प्रशासनिक क्षेत्र में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो, आपको माणिक्य धारण करना चाहिए।
मंगल का रत्न मूंगा
मूंगा को मंगल ग्रह का रत्न माना गया है। इसे मंगल के दिन धारण कर सकते हैं। जो लोग पुलिस या फौज में जाना चाहते हैं या फिर जाने की तैयारी कर रहें हैं, उन्हें मूंगा धारण करने की सलाह दी जाती है।
पन्ना के गहने
जब आप पन्ना धारण करते हैं, तो आप महसूस करेंगे की आपकी याददाश्त सुधरने लगी है। वहीं अगर आप बैंकिंग, इनकम टैक्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट, डॉक्टर आदि क्षेत्रों में जाना चाहते हैं तो आपको पन्ना धारण करना चाहिए। सरकारी नौकरी में तरक्की पाने के लिए माणिक और पन्ना पहनना अच्छा रहता है।
ओपल है शुक्र ग्रह का रत्न
ओपल पहनने से आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है। जो लोग फिल्म जगत में कॅरियर बनना चाहते हैं, अभिनेता, प्रड्यूसर, गायक, डायरेक्टर बनना चाहते हैं उन्हेंओपल रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है।
नीलम रत्न बनाता है बिजनेसमेन
जो लोग मशीनों, तेल, पेट्रोल, डीजल या लोहे से जुड़ी चीजों का बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि व्यापार में तरक्की के लिए नीलम धारण करना चाहिए। नीलम शनि ग्रह का रत्न माना गया है। इसे पहनने से आप अपनी पसंद के व्यापार में अपना सुनहरा भविष्य पा सकते हैं।
गोमेद रत्न से बनेंगे वकील
गोमेद धारण करने से राजनीति, वकालत आदि क्षेत्रों में सफलता हासिल होती है। लेकिन यहां हम आपको सतर्क भी कर रहे हैं किसी भी रत्न को धारण करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Updated on:
16 Jan 2023 05:21 pm
Published on:
16 Jan 2023 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
