31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 विद्युत चोरों पर 12 लाख का जुर्माना, निगम टीमें रख रही पैनी नजर

बिजली की चोरी करने वालों के खिलाफ विद्युत निगम प्रशासन सख्त हो गया है। बिजली की मारामारी के बीच निगम के दस्तों ने लगातार जांच अभियान छेड़ दिया है। निगम दस्ते अब दिन के साथ रात में भी घनी आबादी और जिन क्षेत्रों में फीडर पर अधिक लॉस हो रहा है, उन इलाकों में जांच कर रहे हैं। चोरी कर रहे लोगों पर जुर्माना कर राशि वसूली जा रही है। साथ ही कई इलाकों से विद्युत ट्रांसफार्म भी उतारे हैं।

2 min read
Google source verification
25 विद्युत चोरों पर 12 लाख का जुर्माना, निगम टीमें रख रही पैनी नजर 12 lakh fine imposed on 25 electricity thieves, corporation teams keeping a close watch

- 9 लाख रुपए बकाया पर उतारे 4 ट्रांसफॉर्मर

dholpur, राजाखेड़ा. बिजली की चोरी करने वालों के खिलाफ विद्युत निगम प्रशासन सख्त हो गया है। बिजली की मारामारी के बीच निगम के दस्तों ने लगातार जांच अभियान छेड़ दिया है। निगम दस्ते अब दिन के साथ रात में भी घनी आबादी और जिन क्षेत्रों में फीडर पर अधिक लॉस हो रहा है, उन इलाकों में जांच कर रहे हैं। चोरी कर रहे लोगों पर जुर्माना कर राशि वसूली जा रही है। साथ ही कई इलाकों से विद्युत ट्रांसफार्म भी उतारे हैं। राजाखेड़ा उपखंड ेमें भी लगातार अभियान चल रहा है।

राजाखेड़ा के सहायक अभियंता आनंद तिवारी और कनिष्ठ अभियंता मयंक मिश्रा और कनिष्ठ अभियंता ग्रामीण विशाल जायसवाल ने सोमवार को अलग-अलग गांवों में जा पहुंचे और बकाया बिल चल रहे उपभोक्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए गांव जसुपुरा, राडोली और चिंतामण की गढ़ी से 4 ट्रांसफार्मर लगभग 8.6 लाख की बकाया राशि पर उतार कर निगम के भंडार में जमा करवाए। साथ विद्युत चोरी के खिलाफ तो कठोर कार्रवाई करते हुए एसी और अत्यधिक लोड लेने वाले उपकरणों को सर्च कर 25 वीसीआर मौके पर ही भर कर करीब 11.7 लाख का जुर्माना लगाया गया। सहायक अभियंता तिवारी ने मौके पर मौजूद लोगों से अपील की वे विद्युत चोरी न करें बल्कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में सोलर प्लांट लगवा कर योजना का लाभ लेकर कनेक्शन ले सकते हैं। जिसमें सरकार से बड़ा अनुदान तो दिया ही जा रहा है और 300 यूनिट्स विभाग दाम फ्री में मिलेगी। ऐसे में एक ईमानदार ऊपभोक्ता भी बनेंगे ओर देश के बिकास में भी योगदान दे पाएंगे। तिवारी ने बताया कि जल्द ही ड्रोन से बिजली चोरों को पकड़ा जाएगा।

बड़ी चोरियों पर गहन नजर

तिवारी ने बताया कि बड़ी बिजली चोरियों को पकडऩे के लिए मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिया गया है। जल्द ही बहुत बड़ी विद्युत चोरी को पकड़ा जाएगा, जिन्हें चिह्नित कर लिया गया है। चिह्नित चोरों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। आदतन विद्युत चोरों को अब जुर्माने के साथ-साथ जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में वरिष्ठ टेक्नीशियन अवधेश शर्मा, अकील खान, अनीश खान, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजवीर सिंह, गोपाल कुशवाह, मनोज, जगदीश, भूदेव शर्मा, रमेश लोधी, कृष्णा, चित्र सिंह आदि कर्मचारी साथ रहे।