धौलपुर जिला आमजन को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सीय सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध कराने में प्रदेश भर में उच्च स्थान पर बना हुआ है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य मानकों को मंगलवार को हुई वीडियो कान्फ्रेंस में जारी की गई रैकिंग में जिला फिर एक बार दूसरे पायदान पर स्थान बनाने में कामयाब रहा है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जिलों के कार्य के आधार पर जारी की मिसाल रैंकिंग
धौलपुर. धौलपुर जिला आमजन को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सीय सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध कराने में प्रदेश भर में उच्च स्थान पर बना हुआ है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य मानकों को मंगलवार को हुई वीडियो कान्फ्रेंस में जारी की गई रैकिंग में जिला फिर एक बार दूसरे पायदान पर स्थान बनाने में कामयाब रहा है। इससे पहले पिछले माह जिला तीसरे स्थान पर रहा था। वीसी में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ. वीके माथुर व अन्य उच्चाधिकारियों ने चिकित्सा विभाग की योजनाओं व गतिविधियों की समीक्षा करते हुए मिसाल रैकिंग जारी की। जिसमें धौलपुर राज्य में दूसरे स्थान पर रहा। सीकर प्रथम स्थान पर रहा।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल ने बताया कि जिलेवार ‘स्वास्थ्य रैकिंग, अगस्त 2019’ (मिसाल) में धौलपुर जिले ने 46 .8 2 स्कोर प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जिले के तीन ब्लॉक भी प्रदेश में प्रथम 20 में स्थान बनाने में कामयाब रहे। जिनमें राजाखेड़ा चौथे, धौलपुर 11वें तथा बाड़ी 20वां स्थान बनाने में कामयाब रहा। वीसी में पीएमओ डॉ समरवीर सिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ.चेतराम मीणा सीओ आईईसी प्रवीण अवस्थी मौजूद रहे।