scriptपुलिस गश्त गाड़ी में डंपर ने मारी टक्कर, तीन पुलिसकर्मी घायल | Dumper hits police patrol vehicle, three policemen injured | Patrika News
धौलपुर

पुलिस गश्त गाड़ी में डंपर ने मारी टक्कर, तीन पुलिसकर्मी घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर मनियां थाने की गश्त कर रही 112 नंबर गाड़ी को एक डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पुलिस के तीन जवान सहित 112 नंबर गाड़ी का चालक गम्भीर घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस के जरिए घायलों को जिला चिकित्सालय धौलपुर पहुंचाया।

धौलपुरMay 30, 2025 / 07:25 pm

Naresh

पुलिस गश्त गाड़ी में डंपर ने मारी टक्कर, तीन पुलिसकर्मी घायल Dumper hits police patrol vehicle, three policemen injured
– मनियां थाना पुलिस की थी गाड़ी

dholpur. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर मनियां थाने की गश्त कर रही 112 नंबर गाड़ी को एक डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पुलिस के तीन जवान सहित 112 नंबर गाड़ी का चालक गम्भीर घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस के जरिए घायलों को जिला चिकित्सालय धौलपुर पहुंचाया। जहां पुलिस जवानों का उपचार जारी है। वहीं एक पुलिस जवान की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर किया है।
थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि बुधवार रात्रि को नेशनल हाइवे संख्या 44 वृंदावन ढाबा के पास धौलपुर की ओर से आगरा की ओर जा रहे डंपर चालक ने तेज गति एवं लापरवाही से चलाकर हाइवे पर गश्त कर रही। पुलिस की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी में बैठे कांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल विजय एवं हेड कांस्टेबल विजेंद्र सिंह सहित 112 गाड़ी का चालक भी घायल हो गया। जहां घायलों को सामान चिकित्सालय धौलपुर भर्ती कराया गया। वहीं कांस्टेबल राजेश की हालत गंभीर होने पर उसको अनियंत्रित रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने डंपर ट्रक को मौके से ही जप्त कर लिया। वहीं चालक मौका पाकर घटना स्थल से भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।

Hindi News / Dholpur / पुलिस गश्त गाड़ी में डंपर ने मारी टक्कर, तीन पुलिसकर्मी घायल

ट्रेंडिंग वीडियो