19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालिका हाईटेंशन लाइन के करंट से झुलसी

सैपऊ . निकटवर्ती गांव खैमरी में विद्युत कर्मियों की बडी 
 लापरवाही से एक मासूम बालिका हाईटेंशन लाइन के करंट से हादसे का शिकार हो 
 गई। करंट से झुलसी मासूम बालिका को सूचना पर पहुंची एंबुलेंस 104 की सहायता
 से चालक नीरज शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैपऊ पर पहुचाया। जहां 
 से चिकित्सक […]

less than 1 minute read
Google source verification
minor girl electrouted when passing by high tension line

minor girl electrouted when passing by high tension line

सैपऊ . निकटवर्ती गांव खैमरी में विद्युत कर्मियों की बडी
लापरवाही से एक मासूम बालिका हाईटेंशन लाइन के करंट से हादसे का शिकार हो
गई। करंट से झुलसी मासूम बालिका को सूचना पर पहुंची एंबुलेंस 104 की सहायता
से चालक नीरज शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैपऊ पर पहुचाया। जहां
से चिकित्सक पंकज मलिक ने प्राथमिक उपचार के बाद बालिका को गंभीर हालत में
जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।


पीड़ित मासूम बालिका मधू के परिजन
भरत सिंह ने बताया कि गाँव खैमरी में बने सरकारी फार्म पर विद्युत लाइन
बिछाने का काम चल रहा था इसी दौरान विद्युत कर्मियों ने लापरवाही करते हुए
तारों को ढीला कर दिया तथा उस झूलती विद्युत लाइन में करंट दौड़ता
रहा। इसी दरमियान झूलती विद्युत लाइन के नीचे से मासूम बालिका के गुजरने पर
तार छूने से बालिका मधु पुत्री गोवलिया कुशवाहा करंट की चपेट में आ गई


तभी
पास ही खेतों में पशु चरा रहे परिजनों में बालिका की चीख सुन मौके के लिए
दौड़ पड़े और बालिका को उपचार के लिए झुलसी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र सहपऊ पर लाया गया। विद्युत कर्मियों की लापरवाही से हुई घटना को
लेकर परिजनों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है।