20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आलू-सरसों में लगा रोग

धौलपुर। पानी लगाने व पिछले दिनों हुई बारिश से आलू में झुलसा रोग तथा सरसों में सफेद र...

2 min read
Google source verification

image

Super Admin

Jan 31, 2015

धौलपुर। पानी लगाने व पिछले दिनों हुई बारिश से आलू में झुलसा रोग तथा सरसों में सफेद रोली रोग आ गया है। इससे किसानों को नुकसान हुआ है। कुछ स्थानों पर आलू में हल्का पाला मारने की भी शिकायत मिली है।

कृषि अधिकारी सोमदत्त शर्मा ने बताया कि सैंपऊ इलाके में बारिश से पहले कुछ किसानों ने आलू में सिंचाई की थी और इसके बाद बारिश आ गई। बारिश होने से खेत में अधिक नमी होने के कारण आलू में झुलसा रोग की शिकाय मिली है।

वहीं सरसों में भी सफेद रोली रोग आ गया है। कुछ स्थानों पर आलू में हल्का पाला मारने की भी सूचना है, जिसके बारे में पता लगवाया जा रहा है। किसानों को सलाह दी जाती है कि वे आलू में झुलसा रोग व सरसों में सफेद रोली रोग से बचाने के लिए दवा का छिड़काव करें। यदि पाला मारने की आशंका है तो हल्की सिंचाई करें और गंधक के तेजाब का छिड़काव करें या धुआं करते रहे। इससे फसल को पाला नहीं मारेगा।

सैंपऊ. तेज सर्दी के दौरान गुरूवार सुबह आलू व सरसों की फसल को पाला मारने की शिकायत किसानों ने अधिकारियों से की है। इलाके के किसान दाऊजी शर्मा, सत्यवीर परमार, अप्पू परमार, नरेश शर्मा, बलवीर, बृजकिशोर शर्मा, सतीश शर्मा आदि किसानों ने बताया कि दो माह से बिगड़ते मौसम के कारण फसल प्रभावित हो रही थी।

गुरूवार सुबह पाला पड़ने के कारण आलू व सरसों की फसल झुलस गई। किसानों ने बताया कि क्षेत्र में करीब तीस प्रतिशत आलू व सरसों की फसल में नुकसान
हुआ है। इसको लेकर किसान परेशान है।

किसानों ने अधिकारियों से फसल को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। किसानों ने बताया कि पाला मारने से सबसे अधिक नुकसान आलू की फसल में हुआ है। आलू झुलस गया है।

धौलपुर। गुरूवार को सुबह से ही अच्छी धूप खिलने से लोगों को सर्दीसे राहत मिली लेकिन शीतलहर जारी रहने के कारण सर्दी का असर बना रहा। गुरूवार को सिंचाई विभाग ने न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पंडित पुरूषोत्तम शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को सूर्य उदय सुबह 7 बजकर 9 मिनट पर तथा सूर्य अस्त शाम 6 बजकर 14 मिनट पर होगा। गुरूवार को सुबह तेज सर्दी रही।
इससे लोगों को बिस्तर छोड़ने में परेशानी हुई।

धूप खिलने के बाद लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली। कई दिन बाद धूप खिलने पर लोग छतों, घर के बाहर, पार्को, बाजार में धूप सेंकते दिखाई दिए। वहीं धूप खिलने से जहां लोगों को राहत मिली। वहीं दिनभर शीतलहर भी जारी रही। शाम को सूर्य छिपते ही शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया। इससे सर्दी भी बढ़ गई।