19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौंक गए देखकर आरएएस अफसर भी..आखिर पानी गया कहां ?

मचकुण्ड में पानी नहीं आने की सबसे बड़ी वजह यह सामने आई कि विगत कई वर्षों से अच्छी बारिश नहीं होने के कारण पानी ही नहीं आ पा रहा है। इस कारण पानी की कमी खल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

narendra singh

May 22, 2017

RAS officers just stunned when they tried to find barrier in water stream of The Machkund

RAS officers just stunned when they tried to find barrier in water stream of The Machkund

धौलपुर. तीर्थराज मचकुण्ड में पानी के लाने के लिए पुराने जलस्रोतों के मार्ग को खोलने की बात चल रही हो, लेकिन रविवार को मचकुण्ड में मौका स्थिति देखने गए सीएम के ओएसडी रतनलाल योगी, उपखण्ड अधिकारी मनीष फौजदार तथा नगरपरिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा को बहाव क्षेत्र में कोई अतिक्रमण ही नहीं मिले।

योगी ने आरईसीएल मार्ग तथा पहाड़ी क्षेत्र से आने वाले दोनों बहाव क्षेत्रों को देखा, लेकिन वहां पर कोई अतिक्रमण नहीं मिला। इस बारे में लाडली जगमोहन मंदिर के महंत कृष्णदास ने भी अतिक्रमण नहीं होने की बात कही। इस दौरान ओएसडी ने मचकुण्ड से निकली गंदगी को एक स्थान पर पड़ा देख नाराजगी जताई। उन्होंने आयुक्त को कचरे की सफाई कराने के निर्देश दिए।

मगरमच्छ से पर्यटकों में भय
इस दौरान अधिकारियों को महंत ने बताया कि कुण्ड में दो मगरमच्छों की मौजूदगी के कारण न तो कुण्ड की सफाई हो पा रही है और ना ही पर्यटक पानी में नहा पा रहे हंै। इस पर एसडीएम ने तत्काल डीएफओ को दूरभाष पर मगरमच्छ निकलवाने को कहा। उन्होंने अभी पानी कम है, इस कारण मगरमच्छ को निकाला जा सकता है। डीएफओ टीम गठित कर मगरमच्छ को निकालने का आश्वासन दिया।

थर्मल पाइप लाइन से पानी लेने के प्रस्ताव पर चर्चा
आयुक्त ने बताया कि थर्मल पावर को चम्बल से जा रही पाइप लाइन से अलग से पाइप लाइन डालने के लिए ऊर्जा विभाग को प्रस्ताव भिजवाया हुआ है, अगर मंजूरी मिल गई तो परिषद की ओर से पाइप लाइन डाली जाएगी।

ये भी पढ़ें

image