20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आग से ७ कच्चे मकान जलकर खाक

धौलपुर. बसई नीम ग्राम पंचायत के गांव गमा में बुधवार अंधड के दौरान कई कच्चे घरों में आग लग गई, जिसके कारण उनमें रखा सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना दी, लेकिन रास्ते के अभाव में पहुंच नहीं सकी। आग की सूचना पर गांव में अफरा-तफरी मच गई और आग […]

less than 1 minute read
Google source verification

image

narendra singh

May 31, 2017

seven house burned out

seven house burned out

धौलपुर. बसई नीम ग्राम पंचायत के गांव गमा में बुधवार अंधड के दौरान कई कच्चे घरों में आग लग गई, जिसके कारण उनमें रखा सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना दी, लेकिन रास्ते के अभाव में पहुंच नहीं सकी। आग की सूचना पर गांव में अफरा-तफरी मच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया।

पार्षद सैंकी ने बताया कि गांव के लखपति, स्वरूप सिंह, रमेश, रामवीर, भिन्नू, दारो, कम्पोटर आदि के कच्चे घरों में अज्ञात कारणों से आग लग गई और उनमें रखा सामान अनाज, भूसा, कपड़े, चारपाई, खाने-पीने की वस्तुओं सहित नकदी जलकर राख हो गई।

खाने के लिए भी नहीं बचा कुछ

पार्षद व गांव के अन्य लोगों ने बताया कि अंधड चलने के कारण आग ने भयानक रूप ले लिया और दमकल भी नहीं पहुंची सकी। स्थानीय लोगों ने चंबल नदी से पानी लाकर आग को मशक्त के बाद बुझाया, लेकिन तबतक सबकुछ जलकर राख हो गया। लोगों मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। घरों में आग लगने से सबकुछ जलकर राख हो गया, अब उन लोगों के पास खाने तक के लिए कुछ भी नहीं बचा है। अग्निकांड की सूचना है पर भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। ग्रामीणों ने पीडि़त परिवारों के लिए आर्थिक सहायता की प्रशासन से मांग की है।


ये भी पढ़ें

image