7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में ग्राम समितियों का होगा गठन, 15 मई तक अब इन पंचायतों का नंबर

राजस्थान की ग्राम पंचायतों में 15 मई तक ग्राम समितियों का गठन किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan map

राजस्थान नक्शा

Rajasthan Gram Panchayat: भारतीय किसान संघ धौलपुर की जिला बैठक रविवार को अध्यक्ष महेश पाल सिंह राजौरा की अध्यक्षता एवं नत्थी सिंह परमार प्रांत उपाध्यक्ष व कायम सिंह परमार जिला संरक्षक के सानिध्य में आयोजित हुई। बैठक एजेंडा अनुसार संघ के बिस्तार पर चर्चा हुई। जिसमें निर्णय लिया कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत केन्द्र पर ग्राम समितियों का गठन 15 मई तक किया जाएगा तथा गठन से वंचित सरमथुरा, बाड़ी, धौलपुर, मनियां, कौलारी तहसीलों का गठन 15 अप्रेल तक कर लिया जाएगा।

इस बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा के दौरान कार्यकर्ताओं ने निम्न समस्याएं रखीं। जिनमें मुख्य रूप से किसानों को सहकारी ऋण राशि जमा को प्रत्येक वर्ष की 31 मार्च तय होती है यह समय सीमा 30 जून तक होनी चाहिए। इसके बाद ही ऋण को अवधि पार किया जाए, 2 रुपए खेत की तारबंदी में ब्लेड के तारों को सख्ती से प्रतिबंधित किया जाए, तीन रुपए किसान की फसल मंडी एवं बाजार में विक्रय को आ रही है। बाजार एवं मंडी में व्यापारी फसल खरीद वक्त एक चलना लगाने के बाद भी किसान से प्रति बोरी एक किलो किद्दा लिया जाता है। सहित विभिन्न समस्याएं रखी।

बैठक का संचालन गनेशी लाल कोली जिला मंत्री ने किया। बैठक में अमरसिंह जाट जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सूबेदार मेजर रमेश सिंह जिला कोषाध्यक्ष, गंभीर सिंह कुर्रेंदा जिला बीज प्रमुख, लाखन सिंह कुशवाहा अध्यक्ष नवाब बसई, अमर सिंह लोधा जिला जल संरक्षण प्रमुख, भरत सिंह लोधा जिला सहमंत्री, सुरेन्द्र सिंह तोमर अध्यक्ष जारगा, मुकेश सिंह कूकरा जिला कार्यकारिणी सदस्य, बृजेंद्र सिंह त्यागी मालौनी खुर्द, बहादुर सिंह, दिनेश सिंह बहरावती रहे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान की इन ग्राम पंचायतों को शहरी सीमा में किया शामिल, सरकार ने जारी किए आदेश