
Babul Benefits: बबूल की छाल का काढ़ा लेना पीरियड्स में फायदेमंद
Babul Benefits: बबूल की दातुन दांतों के लिए फायदेमंद है। इसके साथ यह कफ, सफेद दाग, पेट के कीड़े, शरीर में दर्द, सूजन, मूत्र विकार और महिलाओं से संबंधी समस्या में लाभदायक है। औषधीय गुणों से भरपूर बबूल के पत्ते और छाल संक्रमण को नियंत्रित करते हैं, जिससे घाव और चोट भरते हैं।
पोषक तत्त्व
बबूल पोषक तत्त्वों से भरपूर है। इसमें विटामिन,आयरन, मैग्नीज, जस्ता, प्रोटीन और वसा प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। गर्मी के मौसम में बबूल के तने से निकलने वाले सफेद रंग के गोंद में कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, शर्करा जैसे तत्व पाए जाते हैं।
ये हैं फायदे
मुंह के छाले, खांसी, दस्त, पीलिया, बाल झड़ने, टॉन्सिल, ज्यादा पसीना आने, घुटने व कमर दर्द, महिलाओं के रोग, एसिडिटी, और दांतों के लिए फायदेमंद है।बबूल छाल, सेंधा नमक के काढ़े से टॉन्सिल में लाभ मिलता है।
इस्तेमाल
सिर में बबूल छाल का लेप लगाने से बाल झड़ना रुकता है। इसकी छाल से दातुन या पाउडर से ब्रश करने से दांत मजबूत होते हैं। मसूड़ों से खून निकलने में भी आराम मिलता है। बबूल की छाल, सेंधा नमक के काढ़े से टॉन्सिल में राहत मिलती है। पत्तों के रस में शहद मिलाकर दो बार लेने से दस्त में फायदा होता है। डॉक्टरी सलाह से ही लें।
ध्यान रखें
कब्ज, लिवर, गुर्दे के रोगी न लें। अधिक मात्रा में बबूल की गोंद से एलर्जी और इससे सांस या त्वचा संबंधी समस्या हो सकती है। गर्भवती महिलाएं भी डॉक्टर की सलाह से ही लें।
Published on:
05 Nov 2019 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allडाइट फिटनेस
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
